30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवि नायक ने संभाला नए पुलिस उपाधीक्षक का पदभार

रवि नायक ने संभाला नए पुलिस उपाधीक्षक का पदभारधारवाड़-हुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 26, 2019

रवि नायक ने संभाला नए पुलिस उपाधीक्षक का पदभार

रवि नायक ने संभाला नए पुलिस उपाधीक्षक का पदभार

धारवाड़-हुब्बल्ली
रवि डी. नायक ने धारवाड़ जिला ग्रामीण विभाग के पुलिस उपाधीक्षक का पदभार संभाला।
रवि नायक मूल रूप से उत्तर कन्नड़ जिले के कुमटा निवासी हैं। उन्होंने पीयू तक की पढ़ाई सिरसी में पूरी की है। बाद में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए नायक ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की। भारतीय वायु सेना तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेवा कर, वर्ष 2014 के कर्नाटक गेजेटेड आफिसर्स (केएएस) परीक्षा उत्तीर्ण होकर कर्नाटक पुलिस विभाग में शामिल हुए। अपनी सेवा पूर्व की अवधि को हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर पुलिस आयुक्तालय में प्रोभेषनरी पुलिस अधिकारी के तौर पर पूरी करने के बाद 12 नवम्बर 2019 से धारवाड़ जिला ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक का पदभार संभाला।

रवि नायक मूल रूप से उत्तर कन्नड़ जिले के कुमटा निवासी हैं। उन्होंने पीयू तक की पढ़ाई सिरसी में पूरी की है। बाद में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए नायक ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की। भारतीय वायु सेना तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेवा कर, वर्ष 2014 के कर्नाटक गेजेटेड आफिसर्स (केएएस) परीक्षा उत्तीर्ण होकर कर्नाटक पुलिस विभाग में शामिल हुए। अपनी सेवा पूर्व की अवधि को हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर पुलिस आयुक्तालय में प्रोभेषनरी पुलिस अधिकारी के तौर पर पूरी करने के बाद 12 नवम्बर 2019 से धारवाड़ जिला ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक का पदभार संभाला।

Story Loader