हुबली

सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं

सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं

less than 1 minute read
Feb 28, 2023
सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं

पणजी
गोवा फार्वर्ड पार्टी अध्यक्ष एवं विधायक विजय सरदेसाई ने कहा है कि सरकार को राज्य की जनता की चिंता नहीं है। यह सरकार सार्वजनिक हितों के खिलाफ चल रही है।
वे गोवा के चावडी-काणकोण में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने महदायी मुद्दे पर केन्द्र तथा राज्य सरकारों के रवैए की निंदा की।
सरदेसाई ने कहा कि गोवा की महदायी नदी के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई है, परंतु प्रतियोगिता में भाग लेने से शिक्षा विभाग निदेशक ने विद्यार्थियों को अप्रतैक्ष तौरपर मना किया है। यह सरकार की ओर से बनाया गया दबाव है। भविष्य में ऐसे बर्ताव को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
साखळी के महापौर राजेश सवाल ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के दबाव में आकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार महाराष्ट्र के सावंतवाडी तथा कर्नाटक के हित में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर फादर बाल्मेक्स परेरा, तारा केर्कर, शंकर पोळजी, जर्नादन भंडारी, संदेश टेलेकर, रमा कंकोणकर, प्रतिमा कुटिनो आदि ने विचार व्यक्त किया।
............................................................

Published on:
28 Feb 2023 07:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर