
हुब्बल्ली निवासी ज्ञानेश मुणोत
टेक्नोलॉजी हमारे युवाओं को काफी प्रभावित करती है। युवाओं में इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अलग क्रेज है। हालांकि ये प्लेटफार्म बहुत से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते है। साथ ही इनकी मदद से आप अपनी बात को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। बीते कुछ सालों में युवा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुका है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल में भी काफी इजाफा हुआ है। इसका बहुत बड़ा कारण यह है कि गैजेट बनाने वाली कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को हर प्राइज सेगमेंट के हिसाब से मार्केट में लाना शुरू कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने हर तबके को अपनी बात एक बड़े वर्ग तक ले जाने का अवसर दिया है। कोरोना महामारी के बाद से हमारे ज्यादातर काम घर से होने लगे थे। यहां तक स्कूल और कॉलेज भी ऑनलाइन हो गए थे। ऐसे में स्मार्टफोन और गैजेट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया। इसी दौरान स्मार्टफोन और गैजेट निर्माता कंपनियां भी किफायती और मीडियम प्राइज सेगमेंट के स्मार्टफोन्स लाने लगी जिसने युवाओं की जानकारी बढ़ाना और आसान बना दिया लेकिन इसके साथ ही फोन का अधिक इस्तेमाल युवाओं में बढ़ता जा रहा है, जो उन्हें शारीरिक रूप से प्रभावित करने के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी प्रभावित कर रहा है। बदलते समय के साथ इंटरनेट भी बदल रहा है। अब इंटरनेट का एक्सेस युवाओं के लिए आसान है। इसने युवाओं के जीवन को काफी आसान बना दिया है। अब हर तरह की जानकारी इनसे केवल एक क्लिक की दूरी पर है। बस एक क्लिक और किसी भी जानकारी को युवा आसानी से हासिल कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्या कहते हैं आज के युवा। पेश हैं उनके विचार:
कौशल को निखार रहे
हुब्बल्ली निवासी ज्ञानेश मुणोत कहते हैं, आज का युवा टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपनी जिंदगी को हर स्तर पर सुधार रहा है। स्मार्टफोन एवं इंटरनेट से लेकर एआई और वीआर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी तक युवा नए अवसर खोज रहे हैं और अपने कौशल को निखार रहे हैं। जोखिम के बावजूद आज के युवा इन्हें समझदारी से हल कर आगे बढ़ रहे हैं। टेक्नोलॉजी से युवा सपना संजोता है। इस तरह टेक्नोलॉजी के साथ कदम बढ़ाते हुए युवा आगे बढ़ रहा है।
Published on:
11 Aug 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
