निजी संपत्ति की खरीद, कांग्रेस ने की अलग बैठक की मांग
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की शनिवार को हुई आम बैठक में मुद्दों की सूची (एजेंडा) पेश करने के नियमों पर सवाल उठाया गया, जिज्ञासा का कारण बनी। इस पर सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के बीच तीखी बहस हुई। इसके कारण नगर निगम की आम बैठक स्थगित करनी पड़ी। बैठक की शुरुआत में परिषद सचिव गुरुशांतप्पा डंबल ने अतिरिक्त सूची पेश करने का प्रस्ताव रखा, जो विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच उलझन का कारण बना।
नगर निगम में विपक्षी दल कांग्रेस की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला, पार्षद आरीफ भद्रापुर, इकबाल नवलूर, दोरेराज मणिकुंटल और अन्य पार्षदों ने कहा कि केएमसी नियमों के मुताबिक, बैठक का एजेंडा सदस्यों को लिखित रूप में देना चाहिए। बिना दिए कैसे पेश करोगे। कानून क्या कहता है, यह समझाने के बाद एक बैठक आयोजित करने की जिद पर अडे रहे। इसी बीच कानूनी सलाहकारों ने किताब में जो कुछ था उसे पढ़ा। वह भी पर्याप्त रूप से समझ में नहीं आया। इस बैठक के दौरान विपक्षी दल और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस हुई।
विपक्षी दल कांग्रेस की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला, पार्षद आरीफ भद्रापुर, इकबाल नवलूर, दोरेराज मणिकुंटला ने मांग की कि महानगर निगम संपत्ति से जुड़ी निजी संपत्तियों को खरीदने के मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाकर इस बारे में सारी जानकारी देनी चाहिए।
विपक्षी दल के पार्षद सदन का अनादर कर रहे : तिप्पन्ना मज्जगी
भाजपा पार्षद तिप्पन्ना मज्जगी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दल के पार्षद सदन का अनादर कर रहे हैं। भाजपा के सभा नेता शिवु हिरेमठ, वरिष्ठ पार्षद वीरन्ना सवडी, शिवु मेणसिनकाई, संतोष चव्हाण, बीरप्पा खांडेकर, रूपा शेट्टी, उमेश कौजगेरी ने समर्थन किया। तब महापौर वीणा बरदवाड़ ने फैसला सुनाया कि अतिरिक्त विषयों की सूची हटा दी गई और फिलहाल बैठक स्थगित कर दी गई है कहकर चली गईं। विपक्षी पार्षदों ने मेज बजा कर इसका स्वागत किया जबकि भाजपा पार्षदों ने महापौर का रुख सही नहीं है कहकर आक्रोश जताया।