17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Sep 20, 2023

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

गदग
यहाँ के वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वाधान मे बुधवार को स्थानक भवन में साध्वी सत्यप्रभाश्री, साध्वी चन्दनप्रभाश्री, साध्वी धर्मशिलाश्री, साध्वी तरुणशिलाश्री, साध्वी सिद्दमश्री के पावन सानिध्य में सामूहिक क्षमायाचना का कार्यक्रम रखा गया।
साध्वी सत्यप्रभाश्री ने कहा कि भूल होना स्वाभाविक है उस भूल को स्वीकार कर सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए। अहंकार से यदि आपको नीचा दिखाया हो, क्रोध से यदि आपको दु:ख पहुँचाया हो, झूठ से आपको कोई परेशानी हुई हो, आपकी सेवा में बाधा आयी हो, मेरे स्वभाव से मैं ने आपको निराश किया हो, मेरे शब्दों से आपके हृदय को ठेस पहुंचाई हो, जाने अनजाने यदि आपके कष्ठ का कारण बना हो, ऐसे में एक दूसरे से सच्चे मन से क्षमायाचना करनी चाहिए।
इस अवसर पर नवकार महामंत्र से अभिमन्त्रीत कलश को लाभार्थी परिवार शा दीपचंद, प्रवीण कुमार तातेड के नव निर्मित निवास स्थान पर संघ के सदस्यों के साथ में पधार कर स्थापना की गई। इस अवसर पर रूपचंद पारलेंचा, नरेश पारलेंचा, दीपचंद तातेड, दिनेश पारलेंचा, पृथ्वीराज भंडारी, किशन बागमार, सुरेश तातेड, कांतिलाल बागरेचा, पृथ्वीराज संकलेंचा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
..................................................