29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: धान खरीदी को लेकर गरमाई सियासत , CM बघेल ने कहा- केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगा

CM Baghel Attacks Central Government: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

2 min read
Google source verification
Central government creating hurdles in paddy procurement: CM

धान खरीदी में अड़ंगा लगा रही केंद्र सरकार: सीएम

CM Baghel attacked BJP: रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा पर किसानों के साथ दुश्मनी निकालने का आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार (CG Politics) धान खरीदी में अड़ंगा लगा रही है।

हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, वर्ष 2013 तक धान खरीदी ठीक हुई, क्योंकि उस समय मनमोहन सिंह की सरकार थी। इसके बाद जैसे ही डबल इंजन की सरकार आईं, तो सबसे पहले बोनस बंद कर दिया। हर साल का रेकॉर्ड देख लें। ये 55 लाख मीट्रिक (CM Baghel) टन से ज्यादा धान खरीदी नहीं की। जैसे ही हमारी सरकार आई पहले साल 80 लाख और बीते वर्ष 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की। छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि कौन किसान के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

केंद्र सरकार ने कहा था कि समर्थन मूल्य से एक रुपए भी ज्यादा नहीं देना है। इसके बाद ही हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की। अभी फिर अड़ंगा लगाकर 86 लाख मीट्रिक टन से 61 लाख मीट्रिक टन चावल और बायोमेट्रिक्स किया जा रहा है। यह किसानों (CM Bhupesh Baghel) के साथ भेदभाव है। भाजपा किसानों के साथ दुश्मनी निकाल रही है। भाजपा किसान विरोधी है। आय दोगुनी की बात कहीं थी। किसी की आय दोगुनी नहीं हुई। अब हम धान खरीदी कर रहे हैं, तो अड़ंगा लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: युवाओं के लिए बेहतर मौके ! रोजगार मेलों के साथ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सुविधाओं भी हो रही सुदृढ़, अब छात्रों को मिलेगा बेहतर करियर

भाजपा की बोलती बंद

CM Baghel attacked BJP: सीएम ने कहा, केंद्र ने केंद्रीय पूल में चावल की लिमिट घटा दी है। इसे 86 लाख मीट्रिक टन से कम कर 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। भाजपा ने यह बोलना बंद कर दिया है कि धान हम खरीदते हैं। उत्तर प्रदेश में धान की खरीदी को सबसे बेहतर बताकर बायोमेट्रिक्स कर दिया है। जबकि मैं उत्तरप्रदेश में पूरे चुनाव के समय रहा। वहां किसान 1200 रुपए में धान बेचते थे। कौन खरीदता है और कौन बेचता है यह पता ही नहीं चलता।

सर्वर डाउन हुआ तो किसान होंगे परेशान

सीएम ने कहा, केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए। यहां दूरस्थ अंचल हैं। वन क्षेत्र है। यदि यहां सर्वर डाउन हो गया, तो किसान परेशान हो जाएंगे। इसलिए इस व्यवस्था को लागू नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि (CM Baghel attacked BJP) केंद्र सरकार धमकी दे रहा है कि यदि बायोमेट्रिक्स से धान नहीं खरीदेंगे, तो हम चावल नहीं लेंगे।

यह भी पढ़े: समोसा लेने पहुंचे युवक ने होटल मैनेजर से की गाली-गलौज, जमकर चले लात-धूसे, CCTV में कैद हुई वारदात

Story Loader