रायपुर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह सम्पन्न
रायपुर. एम्स का दीक्षांत समारोह मंगलवार को इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने 2012 से 2016 बैच के ८५० स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाज गया। इनमें वर्ष 2012 से 2016 तक के पांच बैच के 425 एमबीबीएस छात्रों, बीएससी (नर्सिंग) के वर्ष 2013 से 2017 तक के पांच बैच की 292 छात्राओं, एमडी-एमएस-एमडीएस के 120 छात्रों, एमएससी नर्सिंग की आठ छात्राओं और मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ के पांच छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।