
विरासत, संस्कृति और कलाकृति को बढ़ावा देगा 'रंगला पंजाब'
पंजाब की समृद्ध विरासत, परंपराओं, कला, रूप और रीति-रिवाज को बढ़ावा देगा ‘रंगला पंजाब’। पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब’ के तहत कई रणनीतिक पहलों की घोषणा की, जो पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में पंजाब को स्थापित करेगा। रंगला पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन और ट्रैवल माट का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में होगा। इस आयोजन में विदेशी और घरेलू टूर संचालक, डीएमसी, डीएमओ, ट्रैवल ट्रेड मीडिया, ट्रैवल इंफ्लूएंसर, होटल ऑपरेटर, बीएंडबी और फार्म स्टे के मालिक, पर्यटन बोर्ड आदि की भी भागीदारी होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार की ओर से की गई पहल को प्रदर्शित करने के लिए पर्यटन विभाग ने अपने चार शहरों के रोड शो का आयोजन किया। अगले रोड शो मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में होंगे। रोड शो में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री ‘निवेश संवर्धन’ अनमोल गगन मान और आईएएस प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले राखी गुप्ता भंडारी ने भाग लिया।
युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर मिलेंगे
पंजाब सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर मिलेंगे। इसे हासिल करने के लिए, सरकार ने निवेश पंजाब, औद्योगिक नीति 2022 में पर्यटन पर राजकोषीय प्रोत्साहन, कल्याण नीति का परिचय, इको पर्यटन और संस्कृति नीति में संशोधन, और साहसिक पर्यटन और जल पर्यटन नीति के कार्यान्वयन आदि जैसी कई पहल शुरू की हैं। अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से इन्वेस्ट पंजाब ने अब तक 90 फिल्मों को तुरंत अनुमति दे दी है। प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए पोर्टल ने सुनिश्चित किया है कि आवेदन से लेकर शुल्क के भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन और निर्बाध हो। इन्वेस्ट पंजाब का प्राथमिक उद्देश्य निवेश प्रोत्साहन, नियामक मंजूरी, निवेश सुविधाओं और देखभाल के लिए वन-स्टॉप ऑफिस बनना है।
पर्यटन पर आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन भी पेश
औद्योगिक नीति 2022 में पर्यटन पर नया राजकोषीय प्रोत्साहन भी संस्थाओं को इको-पर्यटन इकाइयों, फार्म स्टे, होम स्टे और टेंटेड आवास, कैम्पिंग इकाइयां, कारवां पर्यटन, साहसिक, जल पर्यटन परियोजनाएं, विरासत होटल, और फिल्म निर्माण, सिनेमैटोग्राफी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। पंजाब सरकार ने औद्योगिक नीति 2022 में पर्यटन पर आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन भी पेश किया है, जिसका उद्देश्य सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत निवेश करने वाली संस्थाओं को कई तरह से लाभ होगा जैसे 15 वर्षों के लिए अंतर-राज्य बिक्री पर 100 फीसदी शुद्ध एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, एफसीआई की 200 फीसदी तक की वसूली, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए पांच वर्षों के लिए प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष 36,000 रुपए और पांच वर्षों के लिए प्रति कर्मचारी 48,000 रुपए तक रोजगार सब्सिडी, एफसीआई के 100 फीसदी तक 15 वर्षों के लिए 100 फीसदी बिजली शुल्क छूट, भूमि सीएलयू, ईडीसी शुल्क और स्टांप शुल्क की पूरी छूट और निजी बाजार यार्ड स्थापित करने के लिए पीएएमबी द्वारा जारी लाइसेंस की शर्त से एमएसपी से दो फीसदी अधिक भुगतान से 100 फीसदी छूट आदि।
Published on:
23 Aug 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
