नासिर खान दस लाख रुपए लेकर अकोला पहुंचे, लेकिन हाईजैकर हर 5 घंटे में स्थान बदलते रहे। इस पर नासिर ने 10 नवंबर को अकोला एसपी चंद्र किशोर मीणा को जानकारी दी। उन्होंने बस में लगे जीपीआरएस सिस्टम से लोकेशन पता किया और राशि लेकर ट्रेवल्स संचालक को वहां भेजा। जैसे ही हाईजैकर राशि लेने आए, मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें धर लिया। 3 साथी फरार बताए जा रहे हैं। बस जब्त कर ली है। अकोला क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों चालक और परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बस में जरूर तोडफ़ोड़ की गई है।