इंदौर

पापा के फोन में ‘इंस्टाग्राम’ चला रहा था 13 साल का बेटा, धड़ाधड़ कट गए 95 हजार रुपए

MP News: ठगी करने वाले ने अपना नाम रोमिल खान और अरमान खान बताया। दोनों ने बच्चे को क्यूआर कोड मैसेज किया।

2 min read
May 22, 2025

MP News: कम उम्र में बच्चों को माता-पिता का मोबाइल मिल जाना कितना नुकसानदायक हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है बच्चे ने अपने पिता को ही चपत लगा दी है। बताते चले कि बच्चे ने पिता का मोबाइल इंस्टाग्राम चलाने के लिए लिया था। इस बीच उसे महंगा फोन जीतने का मैसेज आया।

हैकर की बातों में बच्चा आ गया और पिता के बैंक खाते से पैसे निकलते चले गए। इस बात का पता तब चला जब पिता को किसी अनजान नंबर से कॉल आया और खाते से अचानक पैसे कट गए।

मोबाइल जीतने का आया मैसेज

एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान ने थाने की साइबर डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 13 साल का बेटा उनके मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाता है। इंस्टाग्राम चलाते समय उसने कोई पोस्ट देखी। उक्त पोस्ट में महंगा मोबाइल जीतने का उसे मैसेज मिला। मोबाइल घर मंगवाने के लिए 2 हजार रुपए ऑनलाइन पैमेंट की बात कही गई। ठग से संपर्क करने पर बच्चा उसकी बातों में आ गया।

अनजान नंबर से कॉल आया

ठगी करने वाले ने अपना नाम रोमिल खान और अरमान खान बताया। दोनों ने बच्चे को क्यूआर कोड मैसेज किया। कहा गया कि 2 हजार ऑनलाइन भेज दो मोबाइल घर भेज देंगे। बच्चे ने पिता के मोबाइल से फोनपे ऐप खोला। उक्त ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर दिया। बाद में पिता फोन चलाने लगे। उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आया।

वे हलो हलो करते रहे, इस बीच उनके बैंक खाते से 2 हजार कट गए। वे कुछ समझ नहीं पाए। अगले दिन उन्होंने मोबाइल में देखा कि फोन पे ऐप डीलीट है। उक्त ऐप डाउनलोड करते ही पता चला कि खाते से 95 हजार कट गए।

उड़ चुके थे 77 हजार रुपए

हालांकि कुछ देर बाद तकनीकी वजह से 20 हजार अन्य खाते में ट्रांजेक्शन नहीं हुए। उक्त पैसा फिर खाते में आ गया, लेकिन जब तक वे इस बात को समझ पाते खाते से टुकड़े में 77 हजार जा चुके थे। जब उन्होंने बच्चे से पूछताछ की तो उक्त सभी बातों सामने आई। तत्काल उन्होंने थाने पहुंच शिकायत की। साइबर डेस्क ने जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है उसे फ्रीज किया है।

Published on:
22 May 2025 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर