12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर, जहां एक दिन में 11 हजार किलो लड्डू-मोदक का लगा भोग

एक पल के लिए बंद नहीं हुए मंदिर के पट, लगातार पहुंचे भक्तों ने अर्पित किया प्रसाद।

2 min read
Google source verification
khajrana ganesh

प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर, जहां एक दिन में 11 हजार किलो लड्डू-मोदक का लगा भोग,प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर, जहां एक दिन में 11 हजार किलो लड्डू-मोदक का लगा भोग

लवीन ओव्हाल

इंदौर. खजराना गणेश मंदिर अपनी अनूठी मान्यताओं के लिए तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में एक नया रिकॉर्ड भी मंदिर ने बना लिया है। यह प्रदेश का संभवत: पहला ऐसा मंदिर होगा, जहां एक ही दिन में करीब 11 हजार किलो लड्डू-मोदक का भोग एक ही दिन में भगवान गणेश को लगाया गया। मंदिर में 24 घंटे लगातार भक्तों की भीड़ रही।

उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था होने के कारण करीब 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने एक ही दिन में दर्शन किए। इस दौरान खजराना भक्त मंडल द्वारा सुबह सवा लाख मोदक का भोग भगवान सिद्धी विनायक को अर्पित किया गया। यह प्रसाद सुबह 9 बजे से बांटना शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक ही बंट चुका था। साथ ही भक्तों द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार भी यहां भोग अर्पित किया गया। मंदिर के बाहर करीब 64 दुकानें हैं, जहां लड्डू और मोदक प्रसाद की बिक्री की जाती है। यहां के दुकानदारों का कहना है, मंगलवार रात भर हरतालिका तीज की वजह से मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। इस वजह से रातभर प्रसाद की बिक्री हुई। बुधवार सुबह से लेकर देर रात तक प्रसाद बिक्री हुई है। एक अनुमान के अनुसार सुबह से लेकर शाम तक करीब 7 से 8 हजार किलो प्रसाद की बिक्री हुई है। वहीं, करीब 2500 किलो प्रसाद भक्त मंडल द्वारा बांटे गए। ऐसे में करीब 11 हजार किलो से ज्यादा लड्डू-मोदक एक ही दिन में भगवान को अर्पित किए जाने का अनुमान है।

करीब 2500 किलो मोदक बंटे

भक्त मंडल द्वारा पिछले 7 वर्ष से मोदक प्रसाद का निर्माण व वितरण व्यवस्था संभाली जा रही है। इस बार कोरोना के दो वर्ष बाद ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद को देखते हुए करीब 2500 किलो मोदक का निर्माण किया गया था। संयोजक अरविंद बागड़ी ने बताया, प्रसाद बांटने के लिए हमने 30 सेवादार लगाए थे। हमें उम्मीद थी कि लगातार 12 घंटे प्रसाद बांटेंगे, लेकिन 10 घंटे में ही उमड़ी भीड़ में प्रसाद बंट गया। करीब 11 हजार किलो प्रसाद एक दिन में चढ़ाया गया है।

उम्मीद से ज्यादा उमड़ी आस्था

मंदिर में लगातार 24 घंटे एक जैसी भीड़ की वजह से मंदिर प्रबंधन भी खासा उत्साहित है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि इस बाद भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ेगा जिसे देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। बारिश को देखते हुए वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए ताकि बारिश भक्तों के उत्साह में खलल ना डाल सके।