इंदौर

3 हजार बेरोजगारों ने निकाली 7 किमी लंबी रैली

युवाओं की पुकार रोजगार-रोजगार का गूंजा स्वर  

less than 1 minute read
Sep 26, 2022

इंदौर. मध्यप्रदेश में सालों से रुकी सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों बेरोजगार युवा रविवार को हाथों में तिरंगा लेते हुए सड़कों पर उतर गए। युवाओं ने सभी युवा करे पुकार रोजगार.रोजगार, भर्ती करो. भर्ती करो, नौकरी दो.नौकरी दो जैसे नारे लगाते हुए भंवरकुआं चौराहा स्थित दीनदयाल उद्यान से रीगल चौराहा तक पैदल मार्च निकाला। रीगल पर युवा सड़क पर धरने पर बैठ गए और कलेक्टर को बुलवाने की मांग पर अड़े रहे।

सडक़ पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। इस दौरान कई बार वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद एडीएम पवन जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी कि कलेक्टर मनीष सिंह दो दिनों के लिए बाहर गए हैं। वह जब आ जाएंगे तब उनसे मिल लेना। इसके बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपा और युवा धरने से उठे।

इससे पहले पैदल मार्च भंवरकुआं चौराहे से आगे बढ़ा इसमें युवाओं की संख्या बढ़ती गई। करीब 3 हजार बेरोजगार युवा इसमें शामिल हुए। छात्रों ने बताया कि एनइवाययू के बैनर तले 21 सितंबर से सरकारी नौकरियों में भर्ती की मांग को लेकर हम सत्याग्रह कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

एक तरफ मुख्यमंत्री हमें भांजा.भांजी कहते हैं लेकिन हमारे मामा को ही पीड़ा दिखाई नहीं दे रही हैं। सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने, रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापम के माध्यम से परीक्षा आयोजित करनेए बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर ये छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं।

Published on:
26 Sept 2022 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर