
चार्तुमास के लिए इंदौर आ रहे 40 से भी ज्यादा संत
इंदौर. शहर में दिगंबर व श्वेतांबर जैन संतों का चातुर्मास के लिए मंगल कलश स्थापना का दौर गुरुवार से शुरू होगा। दोनों समुदाय के ४० से अधिक संत अलग-अलग स्थानों पर विराजकर चातुर्मास करेंगे। मंगल विहार कर कई संत इंदौर पहुंच चुके हैं। प्रतिदिन सुबह ८ से १० बजे तक प्रवचन देंगे। चार माह तक लोगों को प्रवचन से संयमित जीवन जीने की जहां सीख देंगे वहीं अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे।
श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के तत्वावधान में आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर मसा अपने साधु-साध्वी मंडल के साथ गुरुवार से सुबह 9 से 10 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में आचार्य श्री का चातुर्मास होगा। जिसमें समग्र जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं शामिल होकर प्रवचनों का लाभ लेंगे।
40 से अधिक स्थानों पर 161 साधु-साध्वी
चातुर्मास में इस बार जैन समाज के सात समुदाय के चातुर्मास होंगे। 161 साधु-साध्वी चार माह तक प्रवचन देगें। चातुमार्स की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और २३ नवंबर को समापन होगा। चातुर्मास के दौरान पर्युषण, संवत्सरी, ज्ञान पंचमी, महावीर निर्वाण जैसे कई उत्सव मनाए जाएंगे। चातुर्मास में जानकारों के मुताबिक लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभा श्वेतांबर जैन समाज के सचिव योगेंद्र सांड ने बताया आयोजन का स्वरूप भक्तों की श्रद्धा के अनुरूप होता है।
दिगंबर जैन समाज
मुनि भूतबली सागर महाराज
जैन कालोनी नेमीनगर
मुनि विप्रणतसागर महाराज
अंजनी नगर एरोड्रम रोड
आचार्य विनीत सागर महाराज सुदामानगर
आचार्य अनेकांत सागर महाराज मुकुट मांगलिक भवन गुमास्तानगर
साध्वी आदर्श मति माता उदय नगर
मुनि सिद्धांत सागर, समर्थ सिटी
श्वेतांबर जैन समाज
आचार्य मणिप्रभ सूरीश्वर
महावीर नगर
मुनि मुक्ति प्रभसागर महाराज
कंचन बाग जैन मंदिर
विनीता मसा
दादावाड़ी रामबाग
उप प्रवर्तक गौतम मुनि
महावीर भवन इमली बाजार
संयममुनि महाराज
अणु भवन 41
शांति मुनि महाराज
नवकार भवन तिलक नगर
मुनि सम्यकचंद्र सागर का मंगल प्रवेश
बुधवार को मुनि सम्यकचंद्र सागर व मुनि मनक चंद्र सागर मसा का चातुर्मास प्रवेश श्री अर्बुद गिरीराज जैन श्वेतांबर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट पिपली बाजार में हुआ। चल समारोह विभिन्न मार्गों से होते हुए पिपली बाजार उपाश्रय पहुंचा। समारोह में शिखर चंद नागोरी, हंसराज जैन, विजय मेहता, चंदनमल चौरडिय़ा उपस्थित थे। राजकुमार सुराना ने बताया ट्रस्ट की ओर से पारसमल वोरा ने स्वागत किया। संचालन शेखर गेलड़ा ने किया।
साध्वी समुदायवर्ती का मंगल प्रवेश
श्री सौधर्म वृहतपोगछिय संप्रदाय की समुदायवर्ती साध्वी का राधा नगर में बुधवार को मंगल प्रवेश हुआ। राजेंद्र उपाश्रय कुंवर मंडली से मंगल जुलूस खजूरी बाजार, अहिल्यापुरा होते हुए श्री श्रेयांसनाथ जैन मंदिर राधा नगर पहुंचा, जहां धर्म सभा हुई। साध्वी वरिया गीत रसा ने कहा, जीभ, त्वचा, आंख, कान व मस्तिष्क का संबंध परमेष्ठी महामंत्र नवकार से है। अत: इस चातुर्मास में परमेष्ठी महामंत्र नवकार का स्मरण अवश्य करें। चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन 9.30 से 10.30 बजे तक राधा नगर मंदिर उपाश्रय में प्रवचन होंगे।
Published on:
26 Jul 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
