इंदौर

‘एकता कपूर ने मां से कहा था आपकी बेटी चेकबुक है, अमाउंट भरो और मेरे पास छोड़ दो’

एकता कपूर ने मां से कहा था आपकी बेटी चेकबुक है, अमाउंट भरो और मेरे पास छोड़ दो

less than 1 minute read
Feb 07, 2019
'एकता कपूर ने मां से कहा था आपकी बेटी चेकबुक है, अमाउंट भरो और मेरे पास छोड़ दो'

इंदौर. टीवी के कई फेमस सीरियल्स में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गरिमा जैन शहर में थी। वह एक निजी आयोजन में शामिल होने आई थी। गरिमा ने चर्चा में कहा कि मेरे पैदा होने के पहले ही यह तय हो गया था कि मैं आर्टिस्ट बनूंगी। मेरी मां ने सोच रखा था कि वह अपने बच्चे को कलाकार बनाएंगी। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। मां मुझे समर वेकेशन पर मुंबई लेकर जाती थीं। जब मैं बहुत छोटी थी तो एक शॉपिंग मॉल में एकता कपूर ने मुझे देखा और मां से कहा कि 'आपकी बेटी तो चेकबुक है, आप अमाउंट भरो और बेटी मेरे साथ छोड़ दो'। दरअसल वे मुझे उनके सीरियल में रोल ऑफर कर रही थीं। उसी समय मेरे लिए एक्टिंग लाइन के दरवाजे खुल गए थे।

गरिमा इन दिनों रिश्ते चैनल के शो नवरंग में दिखाई दे रही हैं। एक्टिंग के साथ गरिमा कथक और सिंगिंग में भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। कथक में तो उनके नाम वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज है। गरिमा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य आदि के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थीं। जब स्कूल पूरा हुआ तो फस्र्ट ईयर से मुंबई का रुख कर लिया। हालांकि इस दौरान पढ़ाई भी जारी रखी। गरिमा बताती हैं कि स्कूल के समय में ही मैं काफी फेमस हो गई थी। मेरी मां सिंगल पैरेंट हैं और उन्होंने मेरे कॅरियर के लिए बहुत त्याग किया है। मैंने फ्रेंड्स बनाने और मस्ती करने के बजाय अपने काम को ही सीरियस लिया। मुंबई भी गई तो वहां ज्यादा दोस्त नहीं बनाए।

Published on:
07 Feb 2019 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर