
राजस्थान से चोरी में फरार बदमाश चाकू समेत पकड़ाया
इंदौर. देशभर में चोरी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से एक चाकू मिला। राजस्थान से चोरी के मामले में वह फरार है। वही हैदराबाद में भी चोरी के पांच केस उस पर दर्ज हैं।
टीआई सेंट्रल कोतवाली बीडी त्रिपाठी ने बताया, सियागंज इलाके में चेकिंग के दौरान हीरालाल झा (२४) निवासी दतिया को पकड़ा। उसके पास से तलाशी में एक चाकू मिला। पूछताछ में पता चला सियागंज इलाके में एक साथी के साथ एक साल पहले दुकान से ६० हजार रुपए चुराए थे। इसमें चोरी का केस दर्ज हुआ था। हीरालाल पर राजस्थान में भी चोरी का केस दर्ज है। एक दुकान से उसने साढ़े आठ लाख रुपए चोरी किए थे। इस मामले में भी वह फरार था। हैदराबाद सिटी में चोरी के मामले में वह पकड़ा चुका है। वहां पर पांच केस उस पर दर्ज हैं। वह देशभर में घूमकर चोरी की वारदात करता है। उसके साथियों व अन्य वारदातों की जानकारी पुलिस ले रही है।
Published on:
17 Feb 2020 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
