17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कारण से इंदौर-खंडवा रूट के नए बस परमिट पर लगी रोक

खंडवा रोड पर हुए हादसे के बाद आरटीओ ने बुलाई बस ऑपरेटरों की बैठक।

2 min read
Google source verification
इस कारण से इंदौर-खंडवा रूट के नए बस परमिट पर लगी रोक

इस कारण से इंदौर-खंडवा रूट के नए बस परमिट पर लगी रोक

इंदौर. भेरुघाट पर पिछले सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना के बाद एक बार फिर तेज रफ्तार बसों पर लगाम कसने की कवायद शुरू हुई। मंगलवार को आरटीओ ने बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई और खंडवा रूट के लिए नए सिरे से टाइम फ्रिक्वेंसी तय करने के लिए कमेटी बनाई। साथ ही स्पष्ट किया कि अभी इंदौर-खंडवा रूट पर नए बस परमिट जारी नहीं किए जाएंगे।

बैठक में करीब 50 बस ऑपरेटर में शामिल हुए
मंगलवार को बस ऑपरेटर और आरटीओ अधिकारियों की बैठक हुई।आरटीओ ने सभी ऑपरेटर को तेज गति पर रोक लगाने की बात कही साथ परमिट के समय के बदलाव को लेकर सुझाव मांगे। बैठक में करीब 50 बस ऑपरेटर में शामिल हुए। इनमें इंदौर के साथ ही खंडवा, खरगोन और सनावद के ऑपरेटर थे। चर्चा के बाद एक कमेटी बनाई गई, जिसमें 5 बस ऑपरेटर और आरटीओ के 3 अधिकारी को शामिल किया गया। कमेटी 15 दिन में हर रूट की टाइम फ्रिक्वेंसी तय कर रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस रूट पर कौन की बस कब चलेगी। प्राइम रूट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया, हम भी चाहते हैं कि हादसों की स्थिति न बनें। परमिट के समय को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर जो उचित होगा उसके लिए हम तैयार हैं। इसके अलावा हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक इंजीनियरिंग में भी सुधार की जरूरत है। मालूम हो पिछले सप्ताह इंदौर-इच्छावर मार्ग पर दो बसों की आपस में हुई टक्कर में तीन लोगाें की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायलों का इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। इस कारण अब विभाग ने बस संचालकों की बैठक लेकर कई निर्देश जारी किए हैं।

तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई
बस ऑपरेटरों की बैठक में 5 बस ऑपरेटर और आरटीओ के तीन अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी 15 दिन में सभी रूट के परमिट की टाइम फ्रिक्वेंसी सैट करेगी। इसके बाद ऑपरेटर समय बदलने का आवेदन देंगे। परिवहन विभाग की ओर से तुरंत ही समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा।
- प्रदीप शर्मा, आरटीओ