
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (photo:patrika file photo)
Rahul Gandhi in Indore: भागीरथपुरा क्षेत्र में 15 दिन बाद शुक्रवार को नर्मदा जल की आपूर्ति फिर शुरू कर दी गई। क्षेत्र के लगभग 30 फीसदी हिस्से में सप्लाई बहाल की गई है। इससे पहले पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई। रिपोर्ट मानकों के अनुरूप आने के बाद ही सप्लाई शुरू करने का निर्णय लिया गया। सप्लाई शुरू होते ही पानी की इंस्टेंट टेस्टिंग की गई। इधर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे वे यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
इसके बादइंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद ने स्वयं पानी पीकर गुणवत्ता की पुष्टि की। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि सप्लाई शुरू होने के बावजूद एहतियात के तौर पर पानी को उबालकर ही उपयोग करें।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शनिवार 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। वे भागीरथपुरा में तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। शेष 21 पीड़ित परिवारों से पुलिस चौकी के सामने स्थित निजी गार्डन में मिलेंगे। इसके बाद बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे। जीतू पटवारी 24 पीड़ित परिजन को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता देंगे।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी निवास पर पहुंचे। जीतू ने जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई।
Published on:
17 Jan 2026 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
