12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रोजगार का बडा मौका, टीसीएस में जरुरत है 800 डेटा एनालिस्ट की

आइटीआइ करने वालों का भी लगा मजमा

less than 1 minute read
Google source verification
रोजगार का बडा मौका, टीसीएस में जरुरत है 800 डेटा एनालिस्ट की

रोजगार का बडा मौका, टीसीएस में जरुरत है 800 डेटा एनालिस्ट की

राज्य सरकार के निर्देशानुसार युवाओं को लगातार रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस में 800 डेटा एनालिस्ट के पद की वैकेंसी निकली है। तीन दिन टीसीएस में इंटरव्यू होंगे और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को शासकीय संभागीय आइटीआई नंदानगर में एक दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है, इसमें भी नौकरी पाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंंचे है।

सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस को जमीन दी थी और यहां उनका ऑफिस संचालित हो रहा है। अभी करीब साढ़े चार हजार का स्टॉफ वहां तैनात है और अब इसे बढ़ाने के लिए नए पदों पर भर्ती निकाली गई है। टाटा कंसलटेंट सर्विस (टीसीएस) में डेटा एनालिस्ट के 800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 21 से 24 फरवरी तक की जाएगी। सुपर कॉरिडोर टीसीएस कैंपस में सुबह 10 से 12 बजे तक इंटरव्यू होंगे। मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास काॅरपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारकेश सराफ ने बताया कि आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम, बीएएफ, बीबीआई, बीबीए, बीबीएम, बीएमएस, बीए, बीएससी (नॉन सीएस और आईटी) स्ट्रीम नवीन स्नातक 2021, 2022, और 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए। साक्षात्कार में शामिल होने के पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर करना होगा।
दूसरी ओरआइटीआइ में अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ है। कमिंस टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीद्वारों का चयन करेगी। इस अप्रेंटिसशिप ड्राइव में आइटीआई मशीनिष्ट/ मशीनिष्ट ग्राइंडर, फिटर, टर्नर, वेल्डर, सीएनसी ऑपरेटर ट्रेड में 18 से 27 वर्ष के युवा भाग ले रहे है। ट्रेनिंग के दौरान 12 से 14500 तक स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा।