29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिटिया @ Work : पिता की परछाई बन उनके काम को आगे बढ़ाना चाहती हैं शहर की बेटियां

बेटियां पिता के ऑफिस पहुंची तो उन पलों को महसूस कर पाईं जब पिता उनके साथ नहीं होते हैं।

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Sep 26, 2018

bitiya

बिटिया @ Work : पिता की परछाई बन उनके काम को आगे बढ़ाना चाहती हैं शहर की बेटियां

इंदौर. बेटियां पिता के ऑफिस पहुंची तो उन पलों को महसूस कर पाईं जब पिता उनके साथ नहीं होते हैं। दिन के बड़े हिस्से में वे किन लोगों के साथ काम करते हैं, कैसे काम करते हैं। उनका काम कितना महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी से भरा है। स्नेहिल पिता की जिंदगी के इस पहलू में झांकने का इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता था। पत्रिका की पहल पर पिता के दफ्तर पहुुंची बेटियों ने उनके कामकाज को समझकर उन पर गर्व महसूस किया। अब उनकी परछाई बन वे उसे आगे बढ़ाना चाहती है।

लवयात्री फेम आयुष शर्मा ने लॉन्च किया बिटिया एट वर्क का पोस्टर

डॉटर्स डे पर पत्रिका द्वारा शुरू किए गए अभियान बिटिया एट वर्क का पोस्टर लवयात्री फिल्म के स्टार आयुष शर्मा व वरिना हुसैन ने लॉन्च किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, पत्रिका की बिटिया एट वर्क मुहिम काफी सराहनीय है। सकारात्मक कैंपेन है। बच्चियों को ऑफिस लाकर उन्हें काम दिखाने से प्रेरणा मिलेगी। बच्चियां प्रोत्साहित होंगी। पत्रिका को बधाई देना चाहता हूं। बेटियों को काम करने का मौका दें। उनकी सफलता में ही हिंदुस्तान की सफलता है। वरिना हुसैन ने कहा, यह सब एक विचार से शुरू हुआ है, इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा, जिससे हमारा विकास हो। पत्रिका की पहल से बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

ऑनलाइन काम संभालती हूं

पिता के ऑफिस जाकर उनका काम सीखा। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हूं। सभी ऑनलाइन काम अब मैं ही संभालती हूं।- अवनी जैन
ऑफिस : जैन रियल एस्टेट
बिटिया का नाम : अवनी जैन
पिता का नाम : अजय जैन (ऑनर)

मैं भी पापा की तरह वकील बनूंगी

अब समझ में आया पापा को कितना काम करना पड़ता है, इसलिए कई बार वे हमारे साथ घूमने नहीं जा पाते हैं। मैं भी पापा की तरह वकील बनूंगी। - आर्या छाबड़ा
ऑफिस : छाबड़ा एंड एसोसिएट्स
बिटिया का नाम: आर्या छाबड़ा
पिता का नाम : रवींद्र सिंह छाबड़ा (एडवोकेट)

एग्रीमेंट ड्रॉफ्ट कर लेती हूं

स्कूल के बाद पापा की मदद करती हूं। इंग्लिश पर अच्छी कमान के कारण उनके लॉ से जुड़े एग्रीमेंट ड्रॉफ्ट कर लेती हूं। ऑफिस जाकर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। - अनिशा जैन
ऑफिस : जैन रियल एस्टेट
बिटिया का नाम: अनिशा जैन
पिता का नाम: अखिलेश जैन (ऑनर)

पिता ही मेरे आदर्श हैं, सीए बनूंगी

मेरे पिता मेरे आदर्श हैं। मैंने बचपन से ही उन्हें मेहनत करते हुए देखा। माता-पिता दोनों ही सीए हैं, इसलिए मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए सीए बनने की ओर अग्रसर हूं।- अपूर्वी खंडेलवाल
ऑफिस : न्यू ड्रीम्स कंसल्टेंट
बिटिया का नाम : अपूर्वी खंडेलवाल
पिता का नाम : नवीन खंडेलवाल, सपना खंडेलवाल (सीए)

संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती हूं

पिता के डिजाइन कॉलेज में विजिट के दौरान उनके काम से प्रेरणा मिली। डिजाइन में ग्रेजुएट कर शिक्षण संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती हूं।- -सौम्या खिमेसरा
ऑफिस : एमडी होराइजन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन
बिटिया का नाम : सौम्या खिमेसरा
पिता का नाम : संजय खिमेसरा