6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECATION RESULT: इंदौर में भाजपा 09…कांग्रेस 00, छठा राउंड पूरा

उतार-चढ़ाव के बाद भाजपा ने सभी सीटों पर बना ली बढ़त

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. शहर के नेहरू स्टेडियम में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सभी 9 सीटों के लिए मतों की गिनती दोपहर की ओर बढ़ रही है। कुछ सीट पर 5 तो कुछ सीट पर करीब 6 राउंड का चक्र पूरा हो गया है। 11.30 बजे तक प्राप्त रूझानों में भाजपा ने जिले की सभी 9 सीटों पर बढ़त बना ली है। शहर और ग्रामीण विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस के खाते में फिलहाल एक भी जगह बढ़त नहीं है। हालांकि इंदौर-3 में मुकाबला करीबी चल रहा है, लेकिन इंदौर-1, 2, 4 और 5 में भाजपा बढ़त को मजबूत करती जा रही है तो राऊ में भी भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त का दायरा और बढ़ा लिया है। महू और सांवेर में भाजपा सरकार के दो मंत्री भी कांग्रेस प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं, देपालपुर में भी बढ़त जारी है।

इंदौर-3 का परिणाम सबसे पहले आएगा
मतगणना जल्द कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्वाचन आयोग की अनुमति से इंदौर एक, दो, पांच व देपालपुर की टेबलें बढ़वाई हैं। इसका असर ये होगा कि आधा घंटे का भी राउंड रहा तो रात 8 बजे तक गणना पूरी हो जाएगी। हालांकि पुराने अनुभव के आधार पर गणना पहले भी पूरी हो सकती है। अगर रिटोटलिंग होती है तो समय लग सकता है। टेबलों की संख्या के अनुसार, इंदौर की विधानसभा क्रमांक-3 का परिणाम सबसे पहले आएगा तो राऊ का परिणाम आखिरी में आएगा।