मानव शृंखला बनाईइस अवसर पर हंसदास मठ के पं. पवनदास शर्मा, महंत अमितदास एवं अखंडधाम के संत राजाराम भी उपस्थित थे। प्रारंभ में यंग इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, यशवंत गायकवाड़, श्रवण गोधा, विनोद व्होरा, सुधीर सेठिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर मानव शृंखला बनाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का किया सम्मान इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद दुबे के परिजन, उमरावमल सेठिया की उत्तराधिकारी ममता रांका एवं चेरी भंडारी, जगन्नाथ वर्मा के पुत्र ओम वर्मा का सम्मान भी किया गया। श्रद्धा-सुमन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, बेटी बचाओ अभियान की रेणुका चंदेल एवं पिछले सात वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली नवीन खरखडिय़ा को भी सम्मानित किया। शहर की चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में स्वर्ण पदक विजेता सरगम चौहान, कांस्य पदक विजेता आनंद यादव, विपिन जोशी, केशव खत्री जैसी प्रतिभाओं को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर वीरसिंह छाबड़ा द्वारा देशभक्ति के गीत भी तिरंगा लहराकर प्रस्तुत किए गए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजेश शर्मा, दिनेश अग्रवाल, मोनिक मालवीय, शिवशंकर ठाकुर आदि ने भेंट किए। संचालन सुधीर काला ने किया और आभार मोहित अग्रवाल ने माना।