19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े किसान आंदोलन की तैयारी में भाजपा

किसान ट्रैक्टर से रैली निकालकर पहुंचेंगे कलेक्टोरेट

2 min read
Google source verification
bjp

बड़े किसान आंदोलन की तैयारी में भाजपा

इंदौर। संभल और भावांतर सहित कई योजनाओं को बंद करने के साथ कर्ज माफी नहीं होने पर भाजपा अब कमल नाथ सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। किसान ट्रैक्टर से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।

बिजली के मुद्दे पर सरकार वैसे ही कठघरे में खड़ी हुई है। अघोषित कटौती से आम जनता भी खासी नाराज है तो भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब चौतरफा घेराबंदी करने की तैयारी की जा रही है। ११ जून को इंदौर में किसानों को लेकर एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। ग्रामीण भाजपा ने इसकी रूपरेखा तैयार की है।

इसमें किसान ट्रेक्टर रैली के रूप में कलेक्टोरेट तक पहुंचेंगे। रैली का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। इस आंदोलन में शहर के भी सभी नेताओं को भी शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक मनोज पटेल, जीतू जिराती व राजेश सोनकर भी शामिल होंगे।

आंदोलन के रणनीतिकार जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी व महामंत्री चिंटू वर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री नाथ की सरकार कर्ज माफी के दम पर आई थी, लेकिन किसानों के साथ छलावा किया गया। दस दिन में कर्ज माफ करने का दावा किया था। छह माह से अधिक होने आए हैं।

इन बातों को लेकर पार्टी नेता गांव- गांव में बैठकें करेंगे जिसमें किसानों से रैली में आने का आग्रह किया जाएगा। रैली चिमनबाग मैदान से निकलेंगी या राजमोहल्ला से अभी तय होना बाकी है। कलेक्टोरेट पहुंचकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा और कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को ज्ञापन दिया जाएगा।

चुनाव बाद पहली बार घर आएंगे
गौरतलब है कि विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव के बाद ११ जून को पहली बार घर लौटेंगे। उनके नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में पहली बार भाजपा को १८ सीट मिली है जिसके चलते उनका राजनीतिक ग्राफ भी बढ़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पिता के निधन पर वे भोपाल आकर जरूर दिल्ली लौट गए थे। उनके पहली बार आने पर समर्थक स्वागत की तैयारी कर रहे है। और रैली में वे शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।