इंदौर

धूनीवाले दादा के आश्रम से शुरू होगी भाजपा की जनआर्शीवाद यात्रा

होगा चुनावी आगाज, रोड शो के साथ होगी छोटी-बड़ी सभा

2 min read
Aug 23, 2023
धूनीवाले दादा के आश्रम से शुरू होगी भाजपा की जनआर्शीवाद यात्रा

इंदौर। चुनाव से पहले भाजपा पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है। इंदौर संभाग में निकलने वाली यात्रा खंडवा से शुरू होगी। धूनीवाले दादा के आश्रम से भाजपा चुनावी आगाज करेगी। यात्रा में रोड शो के साथ छोटी व बड़ी सभाएं भी होगी जिसमें पार्टी अपनी पुरी ताकत झोकेंगी।

मंगलवार को इंदौर दीनदयाल भवन पर जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर बनाई गई टोली की बैठक हुई जिसमें संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, यात्रा संयोजक सांसद शंकर लालवानी, सहप्रभारी जयपालसिंह चावड़ा, तुलसी सिलावट, गुमान सिंह डामोर, रंजना बघेल, गोलू शुक्ला और दीपक जैन टीनू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। यात्रा कहां से शुरू हो उसको लेकर पहले मंथन चला। आखिर में तय हुआ कि खंडवा में धूनी वाले दादा के आश्रम से उसकी शुरुआत की जाएगी।

3 सितंबर को देव स्थान से भाजपा चुनावी आगाज करेगी। खंडवा के बाद बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार होते हुए यात्रा 15 या 16 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी। यहां से देवास जाएगी जहां पर समापन होगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रभारी बनाए गए। इंदौर नगर में जवाहर मंगवानी तो जिला में धनश्याम नारोलिया को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर भी प्रभारी बनाए गए। तय हुआ है कि यात्रा को विधानसभा के प्रमुख मार्गों से निकालना है।

रोड शो के स्वरूप में निकलेगी तो कई छोटी छोटी सभाएं भी होगी। दिन में एक स्थान पर बड़ी सभा भी होगी जिसमें भीड़ जुटाई जाएगी। यात्रा का जगह जगह मंच लगाकर स्वागत भी होगा। सफल बनाने के लिए पार्टी पूरी ताकत झोकेंगी। उसमें शामिल होने के लिए पार्टी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और खेल संगठनों से भी आग्रह करेगी। इसके अलावा लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यात्रा में पार्टी केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखेगी।

ये होंगे शामिल

संभागीय स्तर पर निकलने वाली जनआशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, सहित कई वरिष्ठ नेता भी रोड शो और सभा में शामिल होंगे। यात्रा का समापन 25 सितंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Published on:
23 Aug 2023 08:14 am
Also Read
View All

अगली खबर