22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुक माय शो को क्राइम ब्रांच ने थमाया नोटिस

वनडे क्रिकेट मैच टिकट गड़बड़ी का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay Bhandari

Jan 15, 2016



इंदौर.
उषाराजे होलकर स्टेडियम में अक्टूबर में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच के मामले में क्राइम ब्रांच ने बुक माय शो वेबसाइट को नोटिस दिया है। मालूम हो, एमपीसीए ने टिकट वितरण का काम बुक माय शो को दिया था और आरोप है, वेबसाइट पर समय के पहले ही टिकट वितरण शुरू हो गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने माना कि तकनीकी खरीबी से ऐसा हुआ था। इस बीच हाल में ईओडब्ल्यू ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी।

पिछले दिनों एएसपी विनयप्रकाश पॉल के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की एक टीम मुंबई गई। टीम ने मुंबई में बुक माय शो वेबसाइट के ऑफिस जाकर वहां से कुछ जानकारी हासिल की और शेष जानकारियों के लिए कंपनी को नोटिस दिया है। पुलिस के पास कुछ ऐसे ई मेल एड्रेस हैं जिन पर नियमों को ताक पर रख टिकट बेचे गए। एक व्यक्ति को दो टिकट का प्रावधान था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफसरों का दावा है, अब तक काफी गड़बड़ी सामने आ चुकी है जिसके आधार पर जल्द केस दर्ज हो सकता है।

ये भी पढ़ें

image