उषाराजे होलकर स्टेडियम में अक्टूबर में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच के मामले में क्राइम ब्रांच ने बुक माय शो वेबसाइट को नोटिस दिया है। मालूम हो, एमपीसीए ने टिकट वितरण का काम बुक माय शो को दिया था और आरोप है, वेबसाइट पर समय के पहले ही टिकट वितरण शुरू हो गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने माना कि तकनीकी खरीबी से ऐसा हुआ था। इस बीच हाल में ईओडब्ल्यू ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी।