12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

7 बस और दो मकानों का मालिक निकला लाइनमैन

मनावर व इंदौर में लोकायुक्त की छानबीन, सुदामानगर में रहने वाले दामाद के पते पर ले रखी है एक बस

2 min read
Google source verification
mpeb

lineman

इंदौर/ मनावर. बिजली कंपनी पश्चिम क्षेत्र के लाइनमैन छगनलाल राठौर के ठिकानों पर शनिवार सुबह लोकायुक्त की टीमों में छापामार कार्रवाई की। राठौर व परिवार के नाम दो मकान, तीन प्लॉट व 7 बसें होने के दस्तावेज छापे में हाथ लगे।

लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे टीम ने लाइनमैन छगनलाल राठौर के गंधवानी तहसील के अवलदा गांव के मकान पर छापामार कार्रवाई की। निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम पहुंची तो छगनलाल राठौर घर पर ही मिल गए। आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त ने छानबीन की। सोनी के मुताबिक, आदिवासियों को दी जाने वाली बिजली की चोरी को लेकर काफी शिकायतें मिली थी।
टीम ने छानबीन की तो पता चला कि छगनलाल के परिवार में पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियां है। दो बेटियों की पहल ही शादी हो चुकी है।

ट्रेवल्स कारोबार
गुरुकृपा ट्रेवल्स के नाम से राठौर का कारोबार है। राठौर की पत्नी सुनीता के नाम से छह बसें, बेटे कमलेश के नाम से चार पहिया गामा गाड़ी और दामाद उमेश निवासी ग्राम बगड़ी के नाम से एक बस होने की बात सामने आई।

पत्नी-दामाद के नाम पर संपत्ति
निरीक्षक विजय चौधरी के मुताबिक, जांच में पता चला, पत्नी सुनीता के नाम ली गई एक बस ई सेक्टर सुदामानगर के पते पर दर्ज है। इस पर एक टीम सुदामानगर पहुंची। यहां छगनलाल का दामाद दीपक रहता है, जो मोबाइल कंपनी में काम करता है। उसके पते पर सुनीता के नाम से बस ली गई थी, यहां से छानबीन में कुछ दस्तावेज मिले है। साथ ही 7-8 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी मिला
दो मकान, तीन प्लॉट के भी दस्तावेज मिले। 22 एकड़ जमीन का पता चला, जिसके बारे में बताया गया, वह पैतृक है। 1 लाख 90 हजार रुपए नकद व सोने के जेवरात भी मिले जिनका आंकलन किया जा रहा है।