
डीमेट अकाउंट हैक कर किया अरबों का व्यापार
इंदौर. युवती ने डीमेट अकाउंट हैक कर करोड़ों का व्यापार करने का आरोप लगाया है। वह शादी के बाद दुबई चली गई। हाल ही में आयकर विभाग ने टैक्स वसूली की कार्रवाई शुरू की तो उन्हें पता चला। युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली योगिता जगताप ने जनसुनवाई में पहुंचकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को बताया, वह 2006 के पहले विजयनगर की निजी बैंक में नौकरी करती थी। इस दौरान बैंक में सैलरी अकाउंट के साथ शेयर कारोबार के लिए कमोडिटी डीमेट अकाउंट खोला था। शादी के बाद वह दुबई चली गई। डीमेट अकाउंट में कोई कारोबार नहीं किया। 2017-18 में आयकर रिटर्न की प्रक्रिया की तो पता चला, डीमेट अकाउंट से खरीदी होने पर उन पर करीब 10 लाख 67 हजार का टैक्स लगाया गया है। उनके डीमेट अकाउंट से करीब 2 अरब 13 करोड़ 46 लाख 62 हजार 170 रुपए का कारोबार किया गया। आयकर विभाग ने .05 प्रतिशत के आधार पर मूल्यांकन कर 10,67,331 रुपए टैक्स लगा दिया। युवती का आरोप है, किसी ने अकाउंट हैक कर कारोबार किया है।
Published on:
24 Jul 2019 02:31 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
