30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीमेट अकाउंट हैक कर किया अरबों का व्यापार

आयकर ने भेजा 10.67 लाख टैक्स का नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 24, 2019

indore

डीमेट अकाउंट हैक कर किया अरबों का व्यापार

इंदौर. युवती ने डीमेट अकाउंट हैक कर करोड़ों का व्यापार करने का आरोप लगाया है। वह शादी के बाद दुबई चली गई। हाल ही में आयकर विभाग ने टैक्स वसूली की कार्रवाई शुरू की तो उन्हें पता चला। युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

must read : इंजीनियर को 280 रुपए PAYTM कैश का लालच पड़ा भारी, खाते से धड़ाधड़ गायब हुए 2.28 लाख रुपए

भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली योगिता जगताप ने जनसुनवाई में पहुंचकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को बताया, वह 2006 के पहले विजयनगर की निजी बैंक में नौकरी करती थी। इस दौरान बैंक में सैलरी अकाउंट के साथ शेयर कारोबार के लिए कमोडिटी डीमेट अकाउंट खोला था। शादी के बाद वह दुबई चली गई। डीमेट अकाउंट में कोई कारोबार नहीं किया। 2017-18 में आयकर रिटर्न की प्रक्रिया की तो पता चला, डीमेट अकाउंट से खरीदी होने पर उन पर करीब 10 लाख 67 हजार का टैक्स लगाया गया है। उनके डीमेट अकाउंट से करीब 2 अरब 13 करोड़ 46 लाख 62 हजार 170 रुपए का कारोबार किया गया। आयकर विभाग ने .05 प्रतिशत के आधार पर मूल्यांकन कर 10,67,331 रुपए टैक्स लगा दिया। युवती का आरोप है, किसी ने अकाउंट हैक कर कारोबार किया है।

Story Loader