
इतनी कठिन होती है बायपास सर्जरी, बच्चों ने देखी लाइव ऑपरेशन
स्कूली बच्चों ने देखी लाइव बायपास सर्जरी
- जिज्ञासाओं का समाधान भी मिला
इंदौर. इंदौर व आसपास के इलाकों के करीब 10 स्कूलों के 250 से अधिक बायोलॉजी स्टूडेंट्स को चोइथराम हॉस्पिटल में सोमवार को लाइव ओपन हार्ट सर्जरी देखने का मौका मिला।
चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 39 वें स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों ने ऑडिटोरियम में बैठकर ऑपरेशन थिएटर में चल रही 45 वर्षीया मरीज की ओपन हार्ट सर्जरी देखी। विशेषज्ञ सर्जन डॉ. सुनील दुबे और एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. नितिन शर्मा ने ऑपरेशन किया और बच्चों की जिज्ञासाएं शांत करने के लिए उनके साथ ऑडिटोरियम में डॉ. सगीर अहमद और डॉ. मयंक जैन मौजूद रहे। बच्चे मन में उठ रहे प्रश्नों को कागज पर लिखकर विशेषज्ञों से पूछते रहे। 5 घंटे चली इस सर्जरी के दौरान 150 से अधिक प्रश्न पूछे गए। अच्छे सवाल पूछने वाले तीन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
स्ट्रेस और लाइफ स्टाइल कर रहे दिल को कमजोर
डॉ. अहमद ने बच्चों को बताया, जिस मरीज का ऑपरेशन हो रहा है, उसे ना तो डाइबिटीज है और ना ही ब्लड प्रेशर लेकिन धूम्रपान की बुरी आदत और कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होने से कम उम्र में बायपास सर्जरी करनी पड़ रही है। आज स्ट्रेस और लाइफस्टाइल भी दिल की बीमारियों की बड़ी वजह बन रहे हैं।
बच्चों के सवाल
सवाल : मिनाज और श्राइन शेख, इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, देवास
हमारे सामने यदि किसी को हार्ट अटैक आ रहा हो तो उसकी मदद कैसे करें?
- उन्हें तुरंत सीपीआर दें। स्कूल प्रबंधन बच्चों को ट्रेनिंग के लिए यहां ला सकता है।
सवाल : तनीषा मोदी, चोइथराम स्कूल नार्थ कैंपस
यदि टेस्ट और इसीजी के बावजूद ऑपरेशन के दौरान कोई नया कॉम्प्लिकेशन हो तो आप क्या करते हैं?
- किसी तरह की शंका होने पर सिटी स्कैन भी किया जाता है। कई टेस्ट्स के बाद ही ऑपरेशन के लिए आगे बढ़ते हैं, इसलिए अचानक नया कॉम्प्लिकेशन नजर आने की आशंका नहीं होती।
सवाल : अभिजीत सोढ़ी, सेंट पॉल स्कूल
रिमोटिक हार्ट डिसीज क्या होती है?
- 5 वर्ष या इससे कम उम्र में होने वाले गले के इन्फेक्शन का दुष्प्रभाव दिल के वॉल्व पर पढऩे से वे खराब हो जाते हैं या सिकुडऩे लगते हैं। इसका पता 12-15 वर्ष की उम्र तक चलता है। इसी को रिमोटिक हार्ट डिसीज कहते हैं।
Published on:
16 Jul 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
