सुबह से लगा पुुलिस फोर्स, एक दिन पहले हुई प्रमुख इलाकों में चेङ्क्षकग
इंदौर । ईद के त्योहार को देखते हुए आज सुबह से ही शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। कल भी शहर के इलाकों मे पुलिस ने चैङ्क्षकग अभियान चलाया। बीडीेएस की टीम ने चेङ्क्षकग की तो वहीं ड्रोन से इलाके में नजर रखी जा रही है।
आज सुबह छह बजे से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए जिला बल के साथ ही पीटीएस से भी फोर्स लिया गया है। पुलिस ने बीडीडीएस टीम के साथ विशेष चेङ्क्षकग की और ड्रोन के माध्यम से भी रखी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की है। कल इंदौर पुलिस ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, धर्म स्थलों आदि की विशेष चैङ्क्षकग पुलिस थाना के बल के साथ बीडीडीएस टीम व स्नीफर डॉग की सहायता से की। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस की विशेष टीमें भी कैमरे, ड्रोन आदि उपकरणों से सुसज्जित हो सक्रिय होकर पूरे क्षेत्र में विशेष नजर रख रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यवस्था भी की गई है जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी।
ननद ने किया झगड़ा, पति ने पीटा, केस दर्ज
द्वारकापुरी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि ननद ने बेवजह उसके साथ में झगड़ा किया। जब पति से शिकायत की तो उसने अपने परिवार के साथ मिलकर पीट दिया। राखी भंडारी (37) निवासी ममता नगर की शिकायत पर उसके पति ललित भंडारी निवासी अहमदाबाद, सुमित्रा बेन, किशोर, ममता जैन और श्याम शिखर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि मेरी ननद मेरे ससुराल के पास ही रहती है। घर आई और बेवजह मेरे साथ झगड़ा करने लगी। बेटी को भी परेशान करने लगी। जिसके बारे में पति को बताया उसने अपने परिवार के लोगों के साथ में मारपीट कर दी। पति ने उसे धमकाया कि अगर वह उसके साथ में नहीं रहेगी। ससुर ने उसके परिवार को फोन लगाकर अहमदाबाद बुला लिया। उनके सामने भी सास व ननद ने मारपीट की। उसे घर से निकाल दिया और बेटी खुशी को अपने पास रख लिया। वह इंदौर आई और अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पत्नी बेटे ने पीटा- हातोद में रहने वाले एक युवक को उसकी पत्नी और बेटे ने पीट दिया। तेजराम बोड़ाना ने पुलिस को बताया कि काम पर जाने की बात को लेकर उसका विवाद हो गया था। इस पर पत्नी रुखमाबाई और बेटे ने डंडे से उसे पीट दिया।