- 26 अक्टूबर से 590 सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग - 20 से 23 के बीच हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन, खुलेंगी लिंक
इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कॉमन इंट्रेस टेस्ट (सीईटी) की पहले चरण की काउंसलिंग में दाखिला मिलने के बाद 190 विद्यार्थियों ने फीस नहीं जमा कराई। इस कारण उनके एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं करीब 400 सीटें अभी भी खाली हैं। इस तरह कुल 590 सीटों पर एडमिशन के लिए विवि ने काउंसलिंग का दूसरा चरण करने का निर्णय लिया है। 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 20 से 23 अक्टूबर के बीच एमपी ऑनलाइन से रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। इस दौरान लिंक खोली जाएगी। तीनों ग्रुपों से जुड़े विषयों के लिए काउंसलिंग होगी। यूनिवर्सिटी के आडिटोरियम और ईएमआरसी में ऑफ लाइन काउंसिलिंग होगी। प्रवेश ले चुके 190 छात्र-छात्राओं ने 16 अक्टूबर तक फीस जमा नहीं की, इसके चलते एडमिशन निरस्त किए गए। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीईटी कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया। रजिस्ट्रेशन और आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग लेटर जारी किए जाएंगे। सीईटी कमेटी चेयरमैन डॉ. कन्हैया आहूजा ने बताया, विभागों से सीटों को लेकर अभी और जानकारी मांगी गई है। 20 अक्टूबर को प्रत्येक कोर्स की खाली सीटों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। काउंसिलिंग 29 अक्टूबर तक चलेगी।
ये है शेड्यूल
खंडवा रोड स्थिति ऑडिटोरियम
ग्रुप ए - 26 अक्टूबर एसटी-एससी और ओबीसी
ग्रुप ए - 27 अक्टूबर, ईडब्ल्यूएस और जनरल (ओपन रैंक)
ग्रुप ए -28 अक्टूबर जनरल (ओपन रैंक)
ईएमआरसी
ग्रुप बी - 26 अक्टूबर, एसटी-एससी और ओबीसी
ग्रुप बी - 27 अक्टूबर, ईडब्ल्यूएस और जनरल (ओपन रैंक)
ग्रुप बी - 28 अक्टूबर जनरल (ओपन रैंक)
ग्रुप सी - 28 अक्टूबर एसटी-एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस
ग्रुप सी - 29 अक्टूबर ओपन रैंक