इंदौर

कोरोना से निपटने के लिए कंपनियों ने वर्क कल्चर में किया बदलाव, अब कर्मचारी घर से करेंगे काम

Indore News : कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने घर से काम करने के निर्देश दिए हैं

less than 1 minute read
Mar 20, 2020
कोरोना से निपटने के लिए ने कंपनियो ने वर्क कल्चर में किया बदलाव, अब कर्मचारी घर से करेंगे काम

इंदौर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ की पॉलिसी लागू कर दी है। इसके तहत सभी एम्प्लाइज को अगले निर्णय तक घर से काम करने की सुविधा प्रदान की गई है। कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। घर से काम करने के लिए सभी जरूरी एक्सेस जैसे वाई-फाई, कंपनी के एक्सेस आदि दे दिए हैं, ताकि इन्हें घर से काम करने में दिक्कत न हो।
मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस से दूरी
विजय नगर स्थित एक आइटी कंपनी ने भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। कंपनी के सीनियर डायरेक्टर मनोज छबलानी ने बताया, गुरुवार को तो कुछ कर्मचारी जरूरी काम से ऑफिस आए थे, लेकिन सोमवार से ऑफिस बंद रहेगा और कर्मचारियों को पूरी तरह से घर से काम करने को कहा गया है। पर्सनल मीटिंग और कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। कंपनी वीडियो कॉलिंग के जरिए ही मीटिंग्स कर रही है।

Updated on:
20 Mar 2020 05:48 pm
Published on:
20 Mar 2020 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर