Indore News : कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने घर से काम करने के निर्देश दिए हैं
इंदौर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ की पॉलिसी लागू कर दी है। इसके तहत सभी एम्प्लाइज को अगले निर्णय तक घर से काम करने की सुविधा प्रदान की गई है। कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। घर से काम करने के लिए सभी जरूरी एक्सेस जैसे वाई-फाई, कंपनी के एक्सेस आदि दे दिए हैं, ताकि इन्हें घर से काम करने में दिक्कत न हो।
मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस से दूरी
विजय नगर स्थित एक आइटी कंपनी ने भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। कंपनी के सीनियर डायरेक्टर मनोज छबलानी ने बताया, गुरुवार को तो कुछ कर्मचारी जरूरी काम से ऑफिस आए थे, लेकिन सोमवार से ऑफिस बंद रहेगा और कर्मचारियों को पूरी तरह से घर से काम करने को कहा गया है। पर्सनल मीटिंग और कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। कंपनी वीडियो कॉलिंग के जरिए ही मीटिंग्स कर रही है।