12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलियां बंद, अंदर तफरीह कर रहे लोग

-कफ्र्यू का उल्लंघन : मास्क लगा रहे न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे  

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Virus : total lockdown in madhya pradesh live Updates

Corona Virus : चंबल में सुबह पुलिस ने दुकानें बंद कराईं, सिर्फ दूध की सप्लाई, दिखी सख्ती

इंदौर। शहर में इन दिनों किसी भी व्यक्ति के सड़कों पर निकलने और आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन लोगों ने इसका नया रास्ता निकाल लिया है। शहर की सैकड़ों गलियों-कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने मुहानों पर बैरिकेड्स लगा, रस्सी बंाध रास्ते बंद कर दिए लेकिन अंदर तफरीह चल रही है। लोग घूम-फिर रहे हैं, मिल-जुल रहे हैं। ये लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

दरअसल बाहरी लोगों की आवाजाही न हो, इस नाम पर लोगों ने अपनी गलियों-कॉलोनियों में आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए। रास्ते बंद हो जाने से पुलिस जवान भी अंदर नहीं जा पा रहे। इसका फायदा लोग उठा रहे हैं और पूरे समय घर के बाहर ही बैठे रहते हैं। कहीं गलियों में क्रिकेट चल रहा है तो कहीं अन्य गतिविधियां। सभी फुर्सत में होने से पूरे समय घरों के बाहर ही बैठे रहते हैं। ऐसे में अगर एक भी संक्रमित हुआ तो सभी को परेशानी हो सकती है। जरूरी है कि पुलिस इन रास्तों को खुलवाए ताकि नियमित गश्त हो सके।