
माहेश्वरी प्रीमीयर लीग आज से
इंदौर। इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रीयल मार्क माहेश्वरी प्रीमीयर लीग-2020 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक दशहरा मैदान स्थित लक्ष्मणसिंह गौड क्लब के मैदान पर किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष राहुल मानधन्या व सचिव भरत तोतला ने बताया की इस स्पर्धा में इंदौर के सभी क्षेत्रों की 14 टीमें अपनी चुनौती पेश करेगी। मुकाबले शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चलेंगे। शुभारंभ आज शाम 4 बजे मुकेश कचैलिया, अजय सोडानी, सत्यनारायण मंत्री, राजेश गट्टानी, विजय मूंदडा, मनीष न्याती व मनीष राठी के आतिथ्य में किया जाएगा। इस स्पर्धा में अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए है। फ्लड लाइट के लिए अनेक टावर भी लगाए गए है। मैचों के दौरान रोचक कमेन्ट्री भी की जाएगी। स्पर्धा की विभिन्न समितियों का समन्वयक निलेश राठी, जितेश लड्ड़ा, संजय लोहिया, अजय मूंदडा, राहुल काबरा, विक्रम काबरा एवं दिनेश राठी बनाए गए है। इस स्पर्धा को अनुभवी अंपायर संचालित करेंगे।
जिला स्तरीय सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता 26 को
इन्दौर। जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के सचिव विमल प्रजापत ने बताया कि 26 जनवरी को श्रीराम जिम एमआर 9 पर सीनियर जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने इच्छुक खिलाड़ी श्रीराम जिम एमआर 9 पर संपर्क कर सकते हैं। खिलाडिय़ों का वजन 25 जनवरी को शाम 6 से 9 बजे तक लिया जाएगा और प्रतियोगिता 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।
Published on:
24 Jan 2020 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
