इंदौर

3 गैस टैंकर, 68 सिलेंडर के साथ पिकअप पकड़ाई

राजगढ़ में ढाबे पर चल रही थी अवैध गैस रिफिलिंग, 8 आरोपी धराए

2 min read
Jan 18, 2023
3 गैस टैंकर, 68 सिलेंडर के साथ पिकअप पकड़ाई

धार। क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के मामले में राजगढ़ पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक का मश्रुका जप्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी। जिसके बाद मामले में और भी खुलासा हो सकता है।

दरअसल राजगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में पहले दबिश भी दी थी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। इसी बीच राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम धुलेट के नजदीक खरमोर अभ्यारण्य के लिए बनाई गई दीवार की आड़ में कुछ लोग अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह एवं एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में मंगलवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच दबिश देकर 8 आरोपियों को पकड़ा है।

नोजल लगाकर कर रहे थे रिफिलिंग
राजगढ़ टीआई कमलसिंह पंवार ने बताया कि आरोपी एक पिकअप वाहन में रखी टंकियों में नोजल लगाकर रिफिलिंग कर रहे थे। आरोपियों से 17 भरी हुई एवं 51 खाली सहित कुल 68 सिलेंडर जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 6708 एवं तीन टैंकर क्रमांक एमपी 09 एचएच 3138, एमपी 04 एचई 9194 एवं जीजे 06 एएक्स 3667 जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी संजय पिता राहुल, योगेश पिता भेरू,पंवन पिता संतोष, श्याम पिता भूरालाल, विष्णु पिता गोवर्धन सभी निवासी ग्राम मारोल तथा दिनेश पिता भारत निवासी पिपलोदी राजगढ़-ब्यावरा, रामगोपाल रजक निवासी शाहपुरा जबलपुर एवं अब्दुल हमीद निवासी कुलगाम जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया है।

Published on:
18 Jan 2023 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर