पांच मकान-दो दुकानों पर धावा, लाखों नकदी और जेवर चुरा ले गए
इंदौर। शहर में इन दिनों चोरियों की वारदात थम नहीं रही हैं। बीती रात चोर एक मकान में दिनदहाड़े घुसे और साढे 6 लाख नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर ले भागे। इसी तरह चार अन्य मकानों और दो दुकानों पर भी चोरों ने धावा बोला और हजारों का माल उड़ा लिया।
थाना लसूडिय़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात विस्तारा टाउनशिप में रहने वाली लक्ष्मी गर्ग पति विवेक अग्रवाल (32) के मकान में हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल वह अपनी बेटी को लेने के लिए इवा वल्र्ड स्कूल गई थी। बाद में घर आकर देखा तो पीछे के गेट का ताला खुला मिला। भीतर डबल बैड में रखे सोने-चांदी के जेवरात और अलमारी में रखे करीब 6 लाख 50 हजार रुपए गायब थे। इधर, थाना विजय नगर क्षेत्र में कल रात 8.30 बजे से 9 बजे के बीच सौरभ यादव निवासी शीतल नगर के यहां चोरी हो गई। अज्ञात आरोपी बैग चुरा ले गया। बैग में दो लैपटॉप, नकदी 5 हजार रुपए और दस्तावेज थे। थाना हीरानगर पुलिस ने बताया कि फरियादी विनय मुंगरे निवासी न्याय नगर के यहां बीती रात चोरों ने धावा बोला और चांदी के बर्तनों के साथ 35 हजार रुपए चुरा लिए। थाना किशनगंज क्षेत्र में फरियादी नवरत्न अग्रवाल निवासी मालगंज की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि रूद्राक्ष कॉलोनी ग्राम उमरिया में अज्ञात बदमाश कॉलोनी के तीन मकानों में घुसकर पानी की दो मोटरें चुरा ले गया। थाना बेटमा पुलिस के मुताबिक फरियादी विष्णु देव ङ्क्षसह सोलंकी के घर में अज्ञात चोर ताला तोडकर सोने के जेवर चुरा ले गए। इधर, छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में ईदगाह के सामने फरियादी लेखराज निमोरिया की अमित ट्रेडर्स दुकान से 30 हजार रुपए और सोने के टाप्स चोरी हो गए, जबकि थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में फरियादी फैजल खान की नेशनल फोम दुकान से दो बाइक सवार बदमाशों ने 12 हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया।