एक अन्य घटना में उधार लेने वाले की धुनाई
इंदौर । उधारी के पैसे न देने पर दो लोगों ने एक युवक को घर से उठाया और कमरे में बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। एक अन्य घटना में उधारी के पैसे लेने आरोपी के घर एक युवक गया तो आरोपी ने पैसे देने की बजाय लात-घूंसे बरसा दिए।
थाना लसूडिय़ा के मुताबिक फरियादी चिराग पिता संजय सोलंकी (20) निवासी पटेल नगर (मालवीय नगर) की रिपोर्ट पर आरोपी अजय उर्फ जीवन पाल और मोनू पहलवान निवासी स्कीम नंबर 78 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना 16 मई की रात को हुई। फरियादी ने बताया कि आरोपी मोनू पहलवान ने मुझसे उधारी के रुपए मांगे तो मैंने बाद में देने का बोला। इस पर उसने मुझे गालियां दी और फिर जबरन अपने साथ स्कीम नंबर 78 में ले गया। वहां मुझे बिना मेरी मर्जी के कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद स्कीम नंबर 78 में ही रहने वाला जीवन पाल और मोनू दोनों आए और मुझे लात-घूंसों से काफी पीटा। धमकाया कि यदि पैसे नहीं देगा तो तुझे जान से ही खत्म कर देंगे। किसी तरह मैं वहां से छूटकर जान बचाकर भागा। इधर थाना पलासिया पुलिस ने फरियादी अमित उर्फ सोनू पिता मनोहर रामनानी (25) निवासी बीके ङ्क्षसधी कॉलोनी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपेश ठाकुर निवासी जोशी कॉलोनी, गणेश पाटिल निवासी साधु वासवानी नगर और मनीष धीमान पिता मनोहर निवासी विनोबा नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 17 मई की रात को हुई। युवक ने बताया कि मैं अपने उधार दिए 2 हजार रुपए मनीष धीमान के घर लेने गया था। इस पर उसने अपने अन्य साथियों को बुलाया और जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी दी। मैं जान बचाकर वहां से भाग आया।