
Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है। एक आपराधिक मामला फिर सामने आया है। जहां गणेश पंडाल में भंडारे के दौरान एक छात्र की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही उसके साथी पर चाकू से हमला भी किया गया। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला हीरानगर के पास गौरीनगर इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात गणेशोत्सव के दौरान भंडारा चल रहा था। इसी दौरान एक छात्र का दो गुंडों से विवाद हो गया। यहां मौजूद अभिजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा अन्य युवक भी घायल हुआ है।
हीरा नगर थाना पुलिस के अनुसार भंडोर में छात्र अभिजीत का विवाद सचिन वर्मा और एक दूसरे बदमाश से विवाद हो गया था। तभी भंडारे में आए लोगों ने गुंडागर्दी देखकर सचिन और उसके साथियों को भगा दिया। फिर कुछ देर बाद आरोपी सचिन तीन बाइक पर छह से ज्यादा बदमाशों के साथ वापस आ गया। आरोपियों ने अभिजित और सौरभ के घेर लिया। इसके बाद उनपर चाकुओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अभिजित के सीने पर चाकू से हमला किया। जो कि आर-पार हो गया था।
छात्र अभिजित को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अभिजित के दोस्त सौरभ के सीन में भी चाकू लगा है। उसका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है।
Updated on:
16 Sept 2024 01:49 pm
Published on:
16 Sept 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
