30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माय होम पर डांसर नेहा ने लगा ली थी फांसी, जीतू सोनी ने दफन कर दिया था मामला

रसूख के दम पर जीतू सोनी ने दबवा दिया था डांसर की आत्महत्या का केस पुलिस ने किया री-ओपन, परिवार से भी करेंगे बात

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 05, 2019

माय होम पर डांसर नेहा ने लगा ली थी फांसी, जीतू सोनी ने दफन कर दिया था मामला

माय होम पर डांसर नेहा ने लगा ली थी फांसी, जीतू सोनी ने दफन कर दिया था मामला

इंदौर. 24 जनवरी 2017 को जीतू सोनी के होटल माय होम में डांसर नेहा (26) पिता गौतम मित्रा ने कमरा नंबर 407 में फांसी लगा ली थी। मामले में जीतू ने अपने रसूख के दम पर पुलिस की जांच ही नहीं होने दी। मामला फाइलों में दबकर रह गया, अब केस को अफसरों ने फिर से खुलवाया है।

मामला तूल नहीं पकड़े इसके लिए संचालक जीतू सोनी ने तत्कालीन अफसरों पर दबाव बनाकर नेहा के साथ कमरे में रहने वाली युवतियों को बयान नहीं देने दिए। परिवार के लोगों पर भी दबाव बनाया। सोनी नहीं चाहता था कि उनकी कारगुजारी लोगों के सामने आए। नेहा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। अब जीतू पर मानव तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने साथ रहने वाली युवतियों से केस की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि माय होम में काम करने वाले एक कर्मचारी से नेहा के प्रेम संबंध थे। नेहा उसके साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक इसके लिए तैयार नहीं था। युवक की बेवफाई से तनाव में आकर नेहा ने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच होती तो माय होम में चल रही कारगुजारियों के बारे में युवतियां तभी पुलिस के सामने खुलासा कर सकती थीं। अब पुलिस नेहा के परिवार व साथ में रहने वाली युवतियों से बात कर पता करेगी कि नेहा की आत्महत्या की असल वजह क्या थी? जीतू सोनी की भूमिका भी की देखी जाएगी।

लुकआउट सर्कुलर व गिरफ्तारी वारंट जारी

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया, जीतू सोनी के पास पासपोर्ट है। उसके विदेश भाग जाने की भी आशंका है। इसी के चलते बुधवार को सभी एयरपोर्ट के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया। इसके साथ ही जीतू का गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया। अब वह अग्रिम जमानत नहीं ले पाएगा। नगर निगम से जीतू सोनी की संपत्तियों की जानकारी मांगी है। सोनी के नहीं पकड़ाने पर उसकी सारी संपत्तियों को अटैच कर कुर्क कराया जाएगा। बुधवार को देवास, उज्जैन व अन्य जगहों पर जीतू सोनी की तलाश में छापे मारे गए। माय होम में रहने वाली सभी युवतियों का सामान वहां से बुधवार रात पुलिस की गाडिय़ों में ले जाया गया। राऊ से इन युवतियों को गुरुवार को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। राऊ में जिस आश्रम में उन्हें रखा है, वहां स्कूल संचालित होता है। सभी युवतियों के धारा 164 में बयान होना हैं।

नाबालिग मिली तो बढ़ेंगी धाराएं

माय होम में मिली सभी युवतियों का मेडिकल परीक्षण महिला बाल विकास करवा रहा है। पुलिस के मुताबिक अगर कोई नाबालिग निकलती है, तो केस में धारा बढ़ाई जाएगी। बताते हैं, जीतू सोनी के तलाश में महाराष्ट्र व गुजरात में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी है। सोनी के वहां कई लोगों से कनेक्शन हैं। उसके संपर्क वाले लोगों की जानकारी पुलिस ले रही है। बुधवार को अमित सोनी से मिलने पलासिया थाने पर उसने वकील भी पहुंचे।

दोस्त से पूछताछ, डांसर की शादी

पुलिस ने जीतू सोनी की जानकारी के लिए दोस्त नरेंद्र रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया। वह काफी समय से सोनी के साथ है। पुलिस उसे थाने लाई तो पत्नी भी आ गई। उसने बताया, पहले वह माय होम में ही डांसर थी। काफी समय तक उसने काम किया। बाद में नरेंद्र से शादी के बाद माय होम छोड़ दिया। फिलहाल वे पलासिया इलाके में रहते हैं। उनका एक बच्चा भी है। इस पर अब पुलिस उससे भी माय होम को लेकर जानकारी जुटा रही है।

Story Loader