
patrika
इंदौर. विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं में भाजपा-कांग्रेस सहित 92 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार अगले कुछ घंटों में हो जाएगा। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में 20 लाख 33 हजार 296 मतदाताओं ने आहूति दी है। नेहरू स्टेडियम में होने वाली मतगणना के लिए सुबह 6 बजे से निर्वाचन का अमला पहुंच गया है। 7 बजे के करीब स्ट्रॉन्ग रूम खुलेगा और फिर इसके बाद ईवीएम बाहर आएगी। करीब 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होने का अनुमान है तो 11 बजे तक पहला ट्रैंड आ जाएगा।
पहले डाक मत पत्र, फिर ईवीएम से गिनती
रात 8 बजे तक जिले के सभी परिणाम आने की संभावना है। सुबह 8 बजे डाक मत-पत्र और आधा घंटे बाद ईवीएम की गणना शुरू होगी। माना जा रहा है कि सुबह पौने 9 बजे से नेहरू स्टेडियम के 9 कमरों में ईवीएम की बीप बजनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ चुनाव परिणामों के रूझान आने लगेंगे। एक राउंड आधा घंटे का माना जा रहा है। पांच नंबर विधानसभा का परिणाम पहले तो सबसे आखिरी परिणाम राऊ का आएगा। दोपहर १२ बजे तक सभी 9 सीटों के रूझान सामने आ सकते हैं तो 2 बजे तक परिणाम का ट्रैंड आएगा।
इंदौर-३ का परिणाम सबसे पहले आएगा
मतगणना जल्द कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्वाचन आयोग की अनुमति से इंदौर एक, दो, पांच व देपालपुर की टेबलें बढ़वाई हैं। इसका असर ये होगा कि आधा घंटे का भी राउंड रहा तो रात 8 बजे तक गणना पूरी हो जाएगी। हालांकि पुराने अनुभव के आधार पर गणना पहले भी पूरी हो सकती है। अगर रिटोटलिंग होती है तो समय लग सकता है। टेबलों की संख्या के अनुसार, इंदौर की विधानसभा क्रमांक-3 का परिणाम सबसे पहले आएगा तो राऊ का परिणाम आखिरी में आएगा।
Updated on:
03 Dec 2023 07:00 am
Published on:
03 Dec 2023 06:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
