
cm shivraj singh chauhan
इंदौर. डीपीएस स्कूल बस हादसे में चार मासूमों और ड्राइवर ने तुरंत ही दम तोड़ दिया था। पीडि़तों से मिलने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए और उन्होंने पीडि़तों से मुलाकत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना बहुत दुखद है।
साल २०१८ की शरुआत में ही ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि सभी के आंखें नम हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा शहर गम में डूब गया। वे थे तो अपने परिवार के पर पूरे शहर ने शौक मनाया। घटना इतनी दुखद रही कि प्रदेश के मुखयमंत्री भी अपने कदम न रोक पाए और आ गए उन परिवारों से मिलने जिनका सब एक पल में उजड़ गया है। उन्होंने भी अपना दुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री के चेहरे पर उदासी के बादल छाए रहे और आंखों में भी नमी रही। वे भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाए इस दुखी की घड़ी में।
मुख्यमंत्री पहले कृति के घर पहुंचे उसे बाद हरमीत कौर के घर पहुंचें जहां परिजनों ने उनसे नाराजगी व्यक्त की। वे रो रो कर कहते रहे कि दिल्ली पब्लिक स्कूल केवल फीस लेती है टीचर्स जिम्मेदार नही है ये स्कूल बंद होना चाहिए। ऑटो वाले 10 बच्चे बैठाते है । ट्रेफिक वाले रोड पर बसे तेजी से चलती है। मुख्यमंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया, कहा, चारो परिवार का एक उठवाना बैठक करवाएं जहां पूरा इंदौर श्रद्धांजली दे सके।
बाद में वे श्रुति लुधियानी के परिवार से भी मिले। जहां परिजनों ने मुख्यमंत्री के सामने स्कूल प्रबंधन पर जताई बेहद नाराजग़ी जताई। साथ ही उन्होंने आरटीओ ओर पुलिस की भी शिकायत। शिकायत करने पर भाजपा नेताओं ने भी सीएम के सामने स्वीकारा और माना कि अधिकारियों से ग़लती हुई। मौके का पूरा जायजा लेने के बाद सीएम कोई बड़ी कारवाई कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्तिक की मां से मिले। स्वस्तिक की मां बोली, मैं एक मां और टीचर होने के नाते आपसे निवेदन करती हुं की मामले की निक्षपक्ष जांच करें। दोषियों पर कड़ी कारवाई करे। अब ऐसा हादसा नही हो ऐसे प्रयास की जरूरत है। बस तेज रफ्तार में चलती है। शिकायत पर कारवाई नही होती है। मैं मेरी बच्ची को एक खरोंच तक नही आने देती थी। आज बेटी इस तरह घर आई। जब वो घर से निकली थी तो बाय बाय करके गई थी। क्या पता था अब वो नही लौटेगी। घटना की जानकारी भी स्कूल ने नही दी। पता चलने पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए अस्पताल पहुंचे थे। बच्ची की मौत का जिम्मेदार सिर्फ स्कूल है।
घायलों से भी मिले सीएम
सभी परिजनों से मिलने के बाद सीएम घायलों से मिलने बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे। सीएम के साथ शहर की महापौर मालिनी गौड़, कैलाश शर्मा, रमेश मैंदोला, चंदू शिंदे, कलेक्टर, पी नरहरि के साथ बॉम्बे हॉस्पिटल में घायलों से मिलने से पहुंचे।
सीएम कराएंगे मजिस्टियल जांच
मौके का पूरा जायजा लेकर सीएम ने कहा की इस मामले की मजिस्टियल जांच की जाएगी। किसी भी दोषी को नही छोड़ेंगे। बसों में अब ऑटोमेटिक फंक्शन वाले में स्पीड गवॉर्नर लगेंगे ताकि कोई मौका नही रहे उसमें हेरा फेरी करने का। बस के फिटनेस की जांच के लिए एक विशेष टीम स्कूल में मौजूद रहेंगी हमेशा।
कांग्रेस-भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। बायपास पर शनिवार शाम को युवा कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। इसमें विधायक जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष अमन बजाज, चंद्रकला मालवीय आदि पहुंच गए थे। भाजपा कार्यालय पर शोक सभा में महापौर मालिनी गौड़, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक जितू जिराती भी उपस्थित हुए थे।
Updated on:
07 Jan 2018 01:59 pm
Published on:
07 Jan 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
