इंदौर. अगस्त माह सूखा बीत गया, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह में इंद्रदेव प्रसन्न हो गए। देर से आई इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। यह बारिश खेतों में सूख रही सोयाबीन के साथ ही अन्य फसलों फसल अमृत के समान है। एक प्रकार से आसमान से बारिश ही नहीं राहत बरसी है। किसानों की सबसे बड़ी पशुओं के चारा-पानी की चिंता दूर हो जाएगी। साथ ही आगामी रबी की फसल के लिए भी यह पानी काफी फायदेमंद होगा। शहर में सुबह से ही अच्छा पानी बरस रहा है। दो दिन से हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौ