16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेन से लाखों की केबल चोरी करते बिहार गैंग को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

एमआइजी थाना क्षेत्र की एबी रोड पर अवैध रूप से चेंबर से कॉपर केबल चोरी करते बिहार की गैंग को पुलिस ने पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
क्रेन से लाखों की केबल चोरी करते बिहार गैंग को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

क्रेन से लाखों की केबल चोरी करते बिहार गैंग को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

INDORE ,एमआइजी थाना क्षेत्र की एबी रोड पर अवैध रूप से चेंबर से कॉपर केबल चोरी करते बिहार की गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। कोई संदेह न करे, इसलिए गैंग के सदस्य नगर निगम कर्मचारी की तरह लाल जैकेट पहनकर चोरी करते थे। जोन-2 एसीपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, रात 3 बजे थाने के एएसआइ मुनेंद्र सिंह कुशवाह रात्रि गश्त पर थे। टीम के साथ वे मोबाइल वाहन से एबी रोड पहुंचे। यहां रोड के चेंबर से क्रेन की मदद से कुछ लोग केबल निकालते दिखे। ये निगम कर्मचारी की तरह लाल जैकेट पहने हुए थे। कुछ दूरी पर आरोपी कॉपर केबल के 10 से 12 टुकड़े काटते दिखे। यहां से कुछ दूरी पर कंटनेर खड़ा था। संदेह होने पर एएसआइ ने उन्हें टोका तो सभी घबराकर भागने लगे।

उन्होंने वायरलेस पर आरक्षक मुकेश दुबे, जिनेंद्र सिंह, विकास को सूचना दी। टीम ने आरोपी विनोद (44) पिता श्रीकृष्ण पाल निवासी ग्राम जलालपुर, कन्नौज (यूपी), धर्मादित्त (29) पिता जोखनाथ पांडे निवासी महाराजगंज (यूपी), मो. समसाद (30) मो. कलीम निवासी बिहार, शाकिव (35) पिता ग्यासुद्दीन निवासी अररिया (बिहार), दिनेश (42) पिता नरसिंह धारवे निवासी ग्राम पिवडाय खुड़ैल, सचिन (19) पिता बल्लू धारवे निवासी नेमावर रोड कम्पेल, तौफिक उर्फ चांद (21) पिता नईमुद्दीन अंसारी निवासी अडरिया (बिहार), नईमुद्दीन उर्फ नईम (37) पिता रकीव अंसारी निवासी अडरिया (बिहार) को पकड़ा। उनसे 23 लाख की कॉपर केबल, कंटेनर, क्रेन जब्त की है।

चोरी का माल दिल्ली के कबाड़ी को बेचते

जोन-2 डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया, गैंग ने 2021 में विजय नगर क्षेत्र से करीब 1600 मीटर कॉपर केबल चोरी करना कबूला। गैंग अब तक 50 लाख से अधिक की चोरी कर चुकी है। क्रेन को तिलकनगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से किराये पर लिया था। जिस ट्रक से केबल चोरी कर ले जाने की तैयारी थी, उसे गैंग के नईमुद्दीन ने एक लाख रुपए किराये पर लाना कबूला। कंटेनर मालिक ने ट्रक को चोरी में इस्तेमाल करने के लिए अधिक किराये पर दिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन कि रिमांड पर लिया है।

दिल्ली में भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

आरोपियों ने बताया, वह ठेकेदार नईम के लिए काम करते हैं। टीम ने ठेकेदार को लालच देकर थाने बुलाया और गिरफ्तार किया। पता चला कि नईम पूर्व में बीएसएनएल के लिए काम कर चुका है, इसलिए उसे पता है कि किस स्थान पर कंपनी की केबल बिछी है। उसने चोरी की केबल दिल्ली के कबाड़ी को बेचना कबूला। वह दिल्ली के सरोजनी नगर में भी चोरी मामले में पकड़ा जा चुका है।