इंदौर

कर्मचारियों की हड़ताल का असर, बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

आज से पूरी तरह ठप रहेगा यूनिवर्सिटी का काम-काज  

less than 1 minute read
Jun 02, 2023
कर्मचारियों की हड़ताल का असर, बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बीबीए और बीसीए के छठे और बीएचएम आठवें सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 5 जून को निर्धारित बीए, बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर के पेपर आगे बढ़ा दिए हैं।

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी कई दिनों से शाम 4 से 6 बजे के बीच ही काम कर रहे थे। इससे डिग्री, माइग्रेशन, अंकसूची सहित अन्य कामकाज प्रभावित हुए हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर 2 जून से कर्मचारियों ने पूरे दिन की हड़ताल की घोषणा कर दी है। स्थिति को देखते हुए कुलपति प्रो. रेणु जैन ने परीक्षा व गोपनीय विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण समय पर सेंटरों तक पेपर पहुंचाना संभव नहीं होगा। इस पर कई परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अभी नई शिक्षा नीति के तहत प्रस्तावित सेकंड ईयर की परीक्षाओं के साथ एलएलबी और बीएएलएलबी की भी परीक्षा रोकी गई है। इनके अलावा 5 से 10 जून के बीच होने वाली परीक्षाएं आगे बढ़ा दी हैं।

Published on:
02 Jun 2023 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर