27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, जानें इंटीरियर डिजाइनर आत्महत्या केस में अब क्या कर रही है पुलिस

आपको बता दें कि यह हालत तब है जब करुणा 12 पेज के सुसाइड नोट में उसे परेशान करने वाले या कहें कि सुसाइड के लिए उकसाने वालों के नाम तक लिख कर गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
karuna_sharma_indroe.jpg

इंदौर। इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा सुसाइड केस में 15 दिन बाद भी एक भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है। यहां आपको बता दें कि यह हालत तब है जब करुणा 12 पेज के सुसाइड नोट में उसे परेशान करने वाले या कहें कि सुसाइड के लिए उकसाने वालों के नाम तक लिख कर गई है। पैसे के लेन-देन को लेकर शुरू हुई इस कहानी में सुसाइड नोट के मुताबिक पैसे लेने के लिए करुणा ने आरोपी प्रमिला आत्रिवाल के पति हेमंत को कई बार फोन किए। जिसके जवाब में हेमंत हमेशा उसे धमकाता रहता था। एक कॉल रिकॉर्डिंग में हेमंत ने कहा, 'मुझे पैसे देना नहीं लेना है। पैसे कब्र में से भी निकाल लूंगा।'

पति उत्तम के साथ करुणा शर्मा। दोनों ने 2010 में लव मैरिज की थी। इसके बाद इंदौर में ही रहकर काम करने लगे। दोनों की 8 साल की बेटी है। सुसाइड नोट के मुताबिक करुणा को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। करुणा ने आंखें, किडनी और हार्ट डोनेट करने की भी इच्छा जताई।

अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी
करुणा शर्मा सुसाइड मामले में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर प्रमिला आत्रिवाल के पति हेमंत आत्रिवाल को आरोपी नहीं बनाया है। जबकि नोट में कई बार इस बात का जिक्र किया गया था। करुणा ने सुसाइड में लिखा था कि प्रमिला का पति हेमंत भी धमकी देने के साथ उसके पास गुंडे भेजता था। करुणा के पति उत्तम शर्मा ने पुलिस को रिकॉर्डिंग सौंपी है।