स्थानीय कंपनियों की स्पेस डिमांड पूरी होने से उद्यमी और रोजगार दोनों बढ़ेंगे
इंदौर . शहर में स्थानीय और बाहर के उद्यमियों की रूचि कारोबार में बढ़ती जा रही है। इसके लिए तैयार जगह यानी प्लग एंड प्ले फेसेलिटी की मांग भी बढ़ रही है। यह आईटी-स्टार्टअप व रेडीमेड गारमेंट सेंक्टर में तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है, यह छोटे उद्यमी डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों तरह के कारोबार को बढ़ाने में सहयोग करेगे। एमपीआईडीसी ने इसे देखते हुए दो मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट बनाएं है।
वर्तमान में दोनों ही कारोबार शहर की इकॉनामी को अहम हिस्सा है। करीब 7 से 8 हजार करोड़ रुपए की हिस्सेदारी कर रहे हैं। दोनों इनोवेशन से जुड़े है। युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा जरिया है। इंदौर की प्रगति को देखते हुए दोनों में अच्छी डिमांड भी आ रही है।
एक्सपर्ट @ इंदौर
- आईटी में कंपनियां कोअर एरिया पर काम करना चाहती है। उनकी जरूरत कम खर्च में सुविधा वाली जगह होती है। आईटी-स्टार्ट अप के लिए यह डिमांड वर्ल्ड वाइड है। कंपनियों के ऑफिस भी मॉडल साइज में बन रहे हैं। इसलिए इस तरह की सुविधाएं उपयोगी होगी। तैयार मिलेंगी तो कंपनियां इंदौर में रूकने लगेंगी।
पारूल डाबर, आईटी पार्क कन्सल्टेंट
- शहर में रेडीमेड गारमेंट की मांग देश व विदेश दोनों स्थानों पर है। खास कर यहां के फैशन गारमेंट खूब पंसद किए जाते हैं। इन उद्यमियों के लिए इस तरह की तैयार सुविधाएं मिलेंगी तो फायदा होगा। कारोबार में भी 15 से 20 फीसदी इजाफा होगा। गारमेंट पार्क में सब सुविधाएं मिलेंगी तो काम आएंगी।
आशीष निगम, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन
...............................
एक्सपोर्ट-डोमेस्टिक मार्केट
- रेडीमेड गारमेंट का 2000 से 2200 करोड़ सालाना - आईटी-स्टार्ट अप 5500 से 6000 करोड़ सालाना
इसके बनने से बढ़ेगी उम्मीद
- रेडीमेड गारमेंट में 6000 रोजगार मिलेंगे, 20 फीसदी कारोबार बूस्ट होगा
- आईटी पार्क में 1200 युवाओं को रोजगार, 10 फीसदी कारोबार में हिस्सेदारी
.............................................
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स आईटी पार्क - ग्रीन बिल्डिंग
एमपीआईडीसी यह आईटी पार्क इनोवेटिव तरीके से तैयार कर रहा है। ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफाइड प्रोजेक्ट में कॉमन एरिया की 2 प्रतिशत बिजली सोलर से बनाई जाएगी। इसमें आधुनिक जिम और ओपन स्पेस रेस्टांरेट भी रहेगा। यह पार्क आईटी के साथ स्टार्ट अप के लिए भी रहेगा। यहां इनोवेटिव सेक्टर्स को प्लग एंड प्ले सुविधा दी जाएगी। को वर्किंग स्पेस ज्यादा तैयार कर रहे हैं। जिससे लोग अपना काम शुरू कर सकें। आईटी पार्क 38000 वर्गफीट में आकार लेगा। इसमें करीब 160000 वर्गफुट जगह बनाएंगे। इसकी लागत करीब 38 करोड़ रुपए आएगी। 250 कार और टू व्हीलर पार्किंग रहेगी।
रेडीमेड गारमेंट पार्क - प्लग एंड प्ले फेसेलिटी
यह परदेशीपुरा िस्थत रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स में आकार लेगा। करीब 10016 वर्ग मीटर जगह पर इसे पुराने भवन और कुछ नई जगह के साथ बनाएंगे। इसमें 74130 वर्ग मीटर यानी 8 लाख वर्गफुट जगह का निर्माण होगा। तीन ब्लाक बनेंगे। पहला ब्लाक 9 मंजिल, दूसरा व तीसरा ब्लाक 7-7 मंजिल के होंगे। यहां पर महिला वर्कर के लिए प्रायमरी हेल्थ सेंटर व झूलाघर जैसी सुविधा भी होगी। इसकी लागत 189 करोड़ रुपए आएगी। इसमें 6000 लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिल सकेगा। इसमें कॉरोबारियों के लिए कॉमन फेसेलिटी सेंटर्स बनाएं है। जिससे बिजनेस मीटिंग्स करने में आसानी होगी।
दस सुविधाएं लेंगी आकार - प्रॉडक्शन यूनिट इसमें 200 यूनिट काम कर सकेंगी। एसेसरी शाप जाब वर्क के लिए 48 यूनिट, सेल्स व एजेंट ऑफिस 88 यूनिट, बिजनेस लाउंज, एक्जिबिशन-डिस्प्ले हाल, स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटस, केफेटेरिया, कॉमन यूटिलिटी, झूलाघर और महिला स्वास्थ्य केंद्र।