19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना-चांदी भाव इंदौर

चांदी के भाव में गिरावट

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Vishal Mate

Jan 25, 2022

सोना-चांदी भाव इंदौर

सोना-चांदी भाव इंदौर

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी से घरेलू बाजार में चांदी के भाव घटे। कामेक्स पर सोना 1840.00 डॉलर प्रति औंस व चांदी 24.13 डॉलर प्रति औंस पर रही। बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 50150 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (एसए) 65150 रुपए प्रति किलो। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 50050 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 65100 रुपए किलो रही।

भूराजनीतिक तनाव से महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी
सोने में एक बार फिर सुरक्षित निवेश मांग दर्ज की गई. यूक्रेन और रूस के बीच तनाव से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली दर्ज की गई, जिसकी वजह से सोने की सुरक्षित निवेश मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली। ईरान समर्थित आतंकवादियों ने यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी पर ड्रोन से हमला किया था। हालांकि इस हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों ने इस तरह का दूसरा ड्रोन हमला किया है। दूसरी ओर इंडस्ट्रियल मेटल्स में कमजोरी की वजह से चांदी में गिरावट दर्ज की गई है।
केडिया एडवाइजर के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कारोबार में एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा में 48,680-48,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है। सोने के इस सौदे के लिए 48,180 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,400-65,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 63,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक इंट्राडे में रूष्टङ्ग पर सोना फरवरी वायदा में 48,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सोने के इस सौदे के लिए 48,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 64,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 63,600 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 63,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।