16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

guideline : शहर की 745 लोकेशन पर 10 से 25 फीसदी तक बढ़ेगी गाइडलाइन

guideline : 60 दावे आपत्तियों में से 47 किए स्वीकार, 13 खारिज आइडीए की संपत्तियों पर 25 फीसदी गाइड लाइन बढ़ेगी  

less than 1 minute read
Google source verification
guideline : शहर की 745 लोकेशन पर 10 से 25 फीसदी तक बढ़ेगी गाइडलाइन

guideline : शहर की 745 लोकेशन पर 10 से 25 फीसदी तक बढ़ेगी गाइडलाइन

guideline : करीब 6 साल बाद इसमें इजाफा होगा।

guideline : इंदौर. एक अप्रैल से जिले में लागू होने वाली प्रॉपर्टी गाइड लाइन का फाइनल प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन समिति को भेजा गया। शहर की 745 लोकेशन पर 10 से 25 फीसदी गाइड लाइन बढ़ाई जाएगी। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा भेजे प्रस्ताव में 323 नई कॉलोनियों को गाइडलाइन के दायरे में जोड़ा गया है। उद्योग विभाग से जुड़ी जमीनों की गाइड लाइन में 10 फीसदी तक का इजाफा करने का प्रस्ताव है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने प्रॉपर्टी गाइड लाइन के लिए टेंडर की अधिकतम दर पर इजाफे की मांग की थी, लेकिन समिति ने 25 फीसदी तक गाइड लाइन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। शहर में 127 लोकेश पर आइडीए की प्रॉपर्टी है। कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्ताव फाइनल किया गया। वरिष्ठ जिला पंजीयक बीके मोरे ने बताया कि विभिन्न शासकीय संस्थाओं, इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला उद्योग केन्द्र, गृह निर्माण मंडल सहित आम नागरिकों की ओर से 60 दावे-आपत्तियां मिली थीं। 47 को मान्य किया गया, जबकि 13 खारिज की गईं। 6 साल बाद बढ़ेगी गाइड लाइन जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव में बदलाव की संभावना कम है। करीब 6 साल बाद इसमें इजाफा होगा। दो साल कोरोना काल के जबकि उससे पहले प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते सरकार ने गाइड लाइन में बढ़ोतरी नहीं की थी। कोरोना के बाद प्रॉपर्टी बाजार में आए बूम को देखते हुए गाइड लाइन में 25 फीसदी तक की वृद्धि की जा रही है।

guideline : 60 दावे आपत्तियों में से 47 किए स्वीकार, 13 खारिज आइडीए की संपत्तियों पर 25 फीसदी गाइड लाइन बढ़ेगी