11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फांसी पर लटका पति तो पत्नी चाकू से किया ये काम…

तिलक नगर इलाके में बीएसएनएल कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पत्नी ने देखा तो फंदा काटकर अस्पताल ले गई। आरोप है कि एक सूदखोर ने मकान अपने नाम पर करवाने के लिए मारपीट की थी, जिससे वह बुरी तरह आहत था।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 25, 2018

indore sucide

फांसी पर लटका पति तो पत्नी चाकू से किया ये काम...

इंदौर. तिलक नगर इलाके में बीएसएनएल कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पत्नी ने देखा तो फंदा काटकर अस्पताल ले गई। आरोप है कि एक सूदखोर ने मकान अपने नाम पर करवाने के लिए मारपीट की थी, जिससे वह बुरी तरह आहत था।

तिलक नगर इलाके की बंगाली कॉलोनी निवासी नरेंद्र धवने (40) के परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है। पत्नी ने बताया, कुछ समय पहले मकान बनाने के लिए दिलीप, विनोद वर्मा, नरेंद्र, महेंद्र, अनिल, राहुल व हीरालाल से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में नरेंद्र से चेक लिए गए। नरेंद्र ने पहले ही सभी को ब्याज सहित कई गुना पैसा लौटा दिया है। इसके बाद भी ये लोग रुपए की मांग कर आए दिन घर व ऑफिस आकर नरेंद्र को परेशान करते हैं। नरेंद्र व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देते हैं। ऑफिस पहुंचकर गाली-गलौज करते हैं। यहां तक कि घर से निकलने पर उन्हें रोक लेते हैं। ब्लैकमेल करने के साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। मंगलवार को जब नरेंद्र अपने ऑफिस जाने के लिए निकले तो उन्हें विनोद ने रोका और नरेंद्र की बाइक पर बैठकर बात करने के बहाने फूठी कोठी ले गया। यहां पर कमरे में बंद कर दिनभर मारपीट कर रात 1 बजे छोड़ा। घर पहुंचने पर पत्नी को नरेंद्र ने घटना बताई। तब पत्नी ने विनोद के घर जाकर विरोध जताया तो उनसे वह दुव्र्यवहार करने लगा। रात में वे लोग रिपोर्ट लिखाने जाना चाहते थे वहां पर भी विनोद ने उन्हें जाने नहीं दिया।

पुलिस ने लिए बयान
पत्नी घर लौटी तो कमरे से अचानक आवाज आई। वह कमरे में गई तो नरेंद्र फांसी पर लटके थे। ये देखकर पत्नी घबरा गई। उसने चाकू से फंदा काटा और नरेंद्र को नीचे उतारा। उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को अस्पताल में पुलिस ने नरेंद्र के बयान लिए। अपने बयान में भी उन्होंने सूदखोरों द्वारा परेशान करने की बात कही है। तिलक नगर प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया, जांच के बाद मामले में केस दर्ज किया जाएगा।