
इंदौर. शरीर सौष्ठव संघ इंदौर की मेजबानी में हुई एक लाख रुपए इनामी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंदौर का खिताब फरहान खान ने जीता।
बेस्ट पोजर इरमान सिद्दीकी रहे। एलआईजी स्थित भारतीय एकेडमी में हुई इस स्पर्धा में 55 किग्रा भार वर्ग में शरद सावंग, 60 किग्रा शैलेंद्र सोनिया, 65 किग्रा में सौरभ कनौजिया, 70 किग्रा में अल्ताफ हुसैन, 75 किग्रा में अनिल फुल्कर, 80 किग्रा में इमरान सिद्दीकी, 85 किग्रा में फरहान खान तथा 85 से अधिक किग्रा भार वर्ग में शादाब खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण पूर्व आईजी बीएसएफ मो जिया उल्लाह ने किया। इस अवसर पर विक्रम अवॉर्डी शिवशंकर ठाकुर, अतिन तिवारी, रॉबिन स्वामी, मनीष आर्य, संजीव ठाकुर व समीर व्यास उपस्थित थे। संचालन नवीन शेखावत ने किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
