अधूरी तैयारी से रेलवे ने शुरू की ट्रेन, पातालपानी तक पहुंचने की नहीं कोई सुविधा
इंदौर । रतलाम मंडल के अफसरों ने बगैर प्रचार-प्रसार के जल्दबाजी में हेरिटेज ट्रेन संचालन की घोषणा कर दी। आधी अधूरी तैयारी के साथ आज यह ट्रेन शुरू हो रही है। पातालपानी स्टेशन तक पहुंच मार्ग तैयार नहीं है। पर्यटकों को इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए खुद के संसाधनों से पहुंचना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने कोई भी सुविधा शुरू नहीं की है। इसका असर आज की बुङ्क्षकग पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह 9.30 बजे तक सामान्य कोच में ही 21 सीटें मौजूद रहीं। वहीं विस्टाडोम (एसी चेयरकार) में भी 74 सीट मौजूद है।
दरअसल, रतलाम मंडल के अधिकारियों ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया है, जबकि पूर्व में इस ट्रेन का सफर बारिश के शुरुआती दौर में ही शुरू होता रहा है। पहले यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर महू स्टेशन से संचालित होती थी, लेकिन ब्रॉडगेज लाइन बिछाए जाने के चलते इस इस ट्रेन का संचालन अब महू के बजाए पातालपानी से शुरू किया जा रहा है, जबकि पूर्व में सांसद शंकर लालवानी ने घोषणा की थी कि पातालपानी तक पर्यटकों की सुविधा के लिए सिटी बस का संचालन किया जाएगा, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई। पयर्टकों को खुद अपने संसाधनों से पातालापानी स्टेशन तक पहुंचना पड़ रहा है। इसका असर बुङ्क्षकग पर साफ दिखाई दे रहा है।
बच गए टिकट
इस ट्रेन में पूर्व में वीकेंड यानी शनिवार-रविवार पर्यटकों की भीड आमदिनों से अधिक रहती है, लेकिन आज से शुरू हुई इस ट्रेन में आज सुबह 9.30 बजे तक सामान्य कोच में 21 और विस्टाडोम (एसी चेयरकार) में 74 टिकट मौजूद थे। वहीं कल रविवार के लिए सामान्य कोच में 17 वेङ्क्षटग और विस्टाडोम (एसी चेयरकार) में 6 वेङ्क्षटग बताई जा रही है।