24 सितंबर तक प्रतिक्षासूची
इंदौर। रतलाम मंडल ने दो माह देरी से चलाई हेरिटेज ट्रेन का क्रेज आज देखने को मिल रहा है। इस ट्रेन की बुङ्क्षकग फुल हो गई है। शनिवार को जरूर ट्रेन में कुछ सीटें उपलब्ध थी, लेकिन आज रविवार को रेलवे ने साइट से टिकट देने बंद कर दी और एसी चेयर कार की टिकट ही हटा दी। छुट्टी के दिन का ट्रेन में सफर करने का क्रेज ऐसा है कि 24 सितंबर तक सामान्य कोच बुक हो चुके हैं। यानी प्रतीक्षा सूची पांच तक पहुंच गई है। दूसरी ओर रेलवे अफसरों का कहना है कि पर्यटकों को पातालपानी के बजाय झरने से बैठना चाहिए, क्योंकि झरना पर भी ट्रेन का स्टापेज है और वहां तक पहुंच मार्ग भी ठीकठाक है।
दरअसल, रतलाम मंडल ने प्रदेश की एक मात्र हेरिटेज ट्रेन वैसे भी जुलाई के बजाए अगस्त माह के अंतिम समय में शुरू की है। इस ट्रेन का क्रेज ऐसा है कि लोग वीकेंड में इसमें सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। रेलवे ने इसे प्रतिदिन संचालन के बजाए सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार ही शुरू किया है। कल से शुरू हुए रोमांचित सफर में सामान्य कोच में 21 और एसी चेयरकार में 74 सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन आज स्थिति उल्टी है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट ही बंद कर दी, क्योंकि सीटें फुल हो गई हैं।
इस ट्रेन को पर्यटक कितना पसंद करते हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन कल शनिवार से शुरू हुई है और आगामी 24 सितंबर तक फुल है। इस ट्रेन में दो और तीन सितंबर में प्रतीक्षा सूची है। दो सितंंबर को एसी कोच में जरूर सीट उपलब्ध है।